ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की दूसरी लहर पड़ी धीमी, UP,दिल्ली समेत 5 राज्यों से संकेत

संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बताता है कि या तो पीक आ चुका है या अगले कुछ दिनों में आ जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने लगी है. राज्यों से आ रहे पिछले एक हफ्ते के नए कोविड केसों के आंकड़ों से यही लगता है. संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बताता है कि या तो पीक आ चुका है या अगले कुछ दिनों में आ जाएगा.

भारत में 6 मई को रिकॉर्ड 4.14 लाख प्रतिदिन के केस के आने के बाद से नए मामलों में भारी कमी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,26,098 नए मामले आए और 3890 लोगों की मौत हुई. संक्रमण की धीमी होती रफ्तार महामारी से संघर्ष करते आम लोगों और स्वास्थ्य विभाग के लिए अच्छी खबर हो सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र ,जो कि एक वक्त पर हर दिन आते नए केसों में 60% का हिस्सेदार था, वहां के पिछले 10 दिनों के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम हुई है. दो सप्ताह तक 60 हजार और 50 हजार तक प्रतिदिन नए केस आने के बाद अब वह आंकड़ा 40 हजार के नीचे चुका है.

संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बताता है कि या तो पीक आ चुका है या अगले कुछ दिनों में आ जाएगा.

उत्तर प्रदेश

सबसे बड़ी राहत उत्तर प्रदेश से दिख रही है, जहां की घनी आबादी और प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी उसे महाराष्ट्र से भी अधिक संवेदनशील राज्य बनाती है. लेकिन पिछले 1 सप्ताह से नए मामलों के आंकड़े बताते हैं कि संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. जहां 5 मई को संक्रमित हुए लोगों की संख्या 31,111 थी वहीं 14 मई को यह लुढककर 15,747 पर आ चुकी है.

संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बताता है कि या तो पीक आ चुका है या अगले कुछ दिनों में आ जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली

महाराष्ट्र की ही तरह दिल्ली के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना का ग्राफ अपने पीक से गुजर चुका है .जहां 5 मई को आए नए मामलों के आंकड़े 21 हजार के आसपास थे वही 13 मई को यह कम होकर 8,506 तक आ चुका है.

संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बताता है कि या तो पीक आ चुका है या अगले कुछ दिनों में आ जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार

मेट्रोपॉलिटन सिटी से लौटते लोगों की वजह से बिहार के सुदूर गांवों तक कोरोना की दूसरी लहर के पहुंचने का खतरा बना हुआ था .लेकिन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पिछले 10 दिनों के आंकड़ों को देखकर लगता है कि वहां भी कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है.

संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बताता है कि या तो पीक आ चुका है या अगले कुछ दिनों में आ जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

उत्तर प्रदेश की तरह बड़ी जनसंख्या के कारण कोरोना संक्रमण के प्रति संवेदनशील मध्यप्रदेश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार राहत की खबर है. यहां भी पिछले 10 दिनों के आंकड़ों से पता चलता है कि नए आते मामलों में निरंतर कमी हुई है .यह 5 मई के 12319 मामलों से 14 मई को 8,087 तक पहुंच चुकी है .

संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ बताता है कि या तो पीक आ चुका है या अगले कुछ दिनों में आ जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना के नए मामलों में यह कमी असम, छत्तीसगढ़ ,गुजरात ,हरियाणा, झारखंड, पंजाब तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला.

हालांकि राज्यों से आते यह आंकड़े आशावादी संकेत हैं लेकिन दूसरी लहर की समाप्ति अभी भी दूर है .कर्नाटक, केरल ,ओडिशा ,राजस्थान ,तमिलनाडु और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है.

पहली लहर के समय 98,000 प्रतिदिन केसों को 10,000 प्रतिदिन आने में 5 महीने लग गए थे. इस बार प्रतिदिन का यह पीक और ऊंचा है. मतलब साफ है, आगे अभी भी चुनौतियां हैं और यह समय बेफिक्र होने का नहीं है.

अभी ढिलाई का वक्त नहीं

दूसरी लहर खत्म होगी तो भी सांस लेने के लिए रुकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तीसरी लहर भी आएगी. ऐसे में दूसरी और तीसरी लहर के बीच जो कुछ महीने मिलेंगे वो तैयारी के लिए हैं. ऐसा न हो कि फिर से हम ऑक्सीजन और बेड के लिए तड़प रहे हों. इस बीच वैक्सीनेशन बढ़ा पाए तो काफी फायदा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×