ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covishield-Covaxin की कीमत में कटौती, प्राइवेट में ₹225 में मिलेगी दोनों वैक्सीन

Covid-19: सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने ट्वीट कर दी जानकारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज उपलब्ध होने से एक दिन पहले शनिवार, 9 अप्रैल को कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin)- दोनों की कीमतों में आधे से अधिक की कटौती की गई है. दोनों वैक्सीन की कीमत अब 225 रुपये होगी. जहां कोविशील्ड की एक डोज पहले 600 रुपये की थी वहीं कोवैक्सिन 1,200 रुपये की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की कीमत 600 रुपये से कम करके 225 रुपये करने का फैसला किया है.

दूसरी तरफ न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने कहा है कि "हमने निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सिन की कीमत 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है"

मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि प्राइवेट सेंटर्स पर 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड -19 की बूस्टर/प्रीकॉशन डोज उपलब्ध होगी.

बूस्टर/प्रीकॉशन डोज के रूप में वाली वैक्सीन ली जा सकेगी जिसकी पहली और दूसरी डोज लगी हो.

फ्री वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी जारी रहेगा- स्वास्थ्य मंत्राल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने जारी बयान में कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी के लिए सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों के माध्यम से पहले, दूसरे और प्रीकॉशन डोज का फ्री वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रहेगा और इसकी गति तेज की जाएगी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 15 साल और उससे अधिक उम्र की आबादी में से लगभग 96% को COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी है, जबकि लगभग 83 प्रतिशत ने दोनों डोज लगाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×