दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले 6 हजार तक पहुंच चुके हैं. पिछले करीब 15 दिनों में कोरोना के मामलों में लगभग 18-20 हजार की कमी आई है. दिल्ली में 1 मई को 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. वहीं अब 15 मई को 6430 मामले आए हैं. हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी डराने वाला है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 337 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले कई दिनों से लगातार रोजाना 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 11.32 तक पहुंच चुका है. रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए. हालांकि अब भी 42 हजार से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं. टेस्टिंग की अगर बात करें तो कुल 56811 टेस्ट हुए. अब तक 57 हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
राजधानी में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 1387411 तक पहुंच चुकी है. वहीं अब तक कोरोना से 21244 लोग जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल 66295 एक्टिव केस हैं.
कोरोना मरीजों के लिए सरकार का ऐलान
दिल्ली में कोरोना के केस कम होते ही ऑक्सीजन की खपत भी अब कम हो चुकी है. इसी बीच अब सरकार ने ये ऐलान किया है कि वो होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, दिल्ली में आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किया जा रहा है, होम आइसोलेशन के मरीजों की मांग पर दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा.
कैसे मिलेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर?
केजरीवाल ने बताया कि, दिल्ली के सभी जिलों में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया गया है. अगर कोरोना मरीज को समय पर ऑक्सीजन दे दी जाए, तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने से बचाई जा सकती है.
अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे जिन मरीजों को डॉक्टर ने ऑक्सीजन लेने की सलाह दी है, उन्हें भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार की हेल्पलाइन 1031 पर कॉल करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले सकते हैं. जो अभी होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं हैं, वो भी 1031 पर कॉल कर इसका हिस्सा बनकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं.
हालांकि सीएम केजरीवाल ने बताया कि, पहले हमारे डॉक्टर्स की टीम पहले यह सुनिश्चित करेगी कि क्या आपको वाकई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है भी या नहीं, तभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हमारे डॉक्टर्स और इंजीनियर्स ने मात्र 15 दिन में एक हजार आईसीयू बेड तैयार कर दुनिया भर के लिए एक मिसाल कायम किया है, सभी को सलाम करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)