दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना के मामलों में गिरावट आने लग गई है, जिससे ऑक्सीजन की जरूरत भी घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है.
सिसोदिया ने कहा ‘’दिल्ली में लगभग 15 दिन पहले कोरोना के मामले बाढ़ की तरह बढ़ रहे थे. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 35 फीसदी तक पहुंच गया था. दिल्ली में प्रति दिन 80 हजार से लेकर 1 लाख कोरोना टेस्ट रोज हो रहे थे. इन कोरोना टेस्ट में एक दिन में लगभग 28 हजार व्यक्ति तक पॉजिटिव पाए गए. हालांकि अब इसमें गिरावट आई है. अगर आज गुरुवार की बात की जाए तो पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी आ चुका है.’’
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''दिल्ली में कोरोना के मामलों में आ रही कमी बहुत ही राहत की बात है. हॉस्पिटल में मरीजों की मौजूदा संख्या को देखते हुए, ऑक्सीजन की जरूरत भी कम हुई है. दिल्ली को अब 700 की जगह 582 MT की जरूरत है. हमने केंद्र सरकार से बाकी ऑक्सीजन जरूरतमंद राज्य को देने के लिए अनुरोध किया है.''
वैक्सीन की कमी को लेकर सिसोदिया ने कहा, ''देश में वैक्सीन पॉलिटिक्स हो या न हो लेकिन वैक्सीन शॉर्टेज है. वैक्सीन की कमी पूरे देश में है. कहीं न कहीं 6.50 करोड़ वैक्सीन निर्यात किए जाने के कारण भी वैक्सीन की उपलब्धता में कमी आई है. मुझे उम्मीद है कि कंपनियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कुछ करेगी.''
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटों में COVID-19 के 10400 नए मामले आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)