ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने एग्जामिनेशन टेस्ट और एनालिसिस के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को SPUTNIK V कोरोना वैक्सीन के निर्माण की अनुमति दे दी है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
NDTV के मुताबिक, सीरम इंस्टिट्यूट प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा है, ‘’हमें स्पूतनिक वी के लिए प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है, लेकिन वास्तविक निर्माण में कई महीने लगेंगे. इस बीच, हमारा ध्यान कोविशील्ड और कोवोवैक्स पर रहेगा.’’
इस समय डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज भारत में रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही है. रूस से स्पूतनिक वी की 30 लाख खुराक की एक खेप मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी.
स्पूतनिक वी वैक्सीन के स्टोरेज के लिए विशेषज्ञता की जरूरत होती है. इसे जीरो से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर रखा जाता है.
बता दें कि डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज का रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के साथ भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन की 12.5 करोड़ खुराक बेचने को लेकर करार हुआ है.
(PTI के इनपुट्स समेत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, coronavirus के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: कोरोना वायरस
Published: