भारत COVID-19 वैक्सीन स्टोरेज की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन स्टोरेज के लिए 29000 कोल्ड चेन प्वाइंट्स, 41000 डीप फ्रीजर और 300 सोलर रेफ्रिजरेटर सहित बाकी इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘कोल्ड-चेन’ प्रबंधन के बारे में डीटेल्स पेश कीं. उन्होंने कहा कि बिजली और बिना बिजली वाले ‘कोल्ड चेन’ इक्विपमेंट्स के आकलन आदि के संबंध में केंद्र की ओर से राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
उन्होंने तैयारियों को लेकर कहा कि 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने राज्य संचालन समितियों और राज्य कार्य बल की बैठकें की हैं, वहीं 633 जिलों ने इस संबंध में जिला कार्य बल की बैठकें की हैं.
भूषण ने कहा, "कुल 29000 कोल्ड चेन प्वाइंट्स, 240 वॉक-इन कूलर, 70 वॉक-इन फ्रीजर, 45000 रेफ्रिजरेटर, 41000 डीप फ्रीजर और 300 सोलर रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल किए जाएंगे."
स्वास्थ्य सचिव ने बताया, ‘’ये सभी इक्विपमेंट्स पहले ही राज्यों को वितरित किए जा चुके हैं. कुछ अन्य इक्विपमेंट भी राज्यों को दिए जा रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों में 23 मंत्रालयों और विभागों की पहचान की गई है और उन्हें टीकाकरण कार्यक्रम के लिए नियोजन, कार्यान्वयन, जागरूकता सहित कई भूमिकाएं सौंपी गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)