ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में वैक्सीन के लिए पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन - पूरा ब्योरा

मंजूरी मिलते ही भारत में भी शुरू होगा वैक्सीनेशन का काम, बड़े स्तर पर तैयारियां.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र की ओर से भारत में बड़े पैमाने पर कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन के लिए डिटेल में दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

देश में वैक्सीनेशन तब शुरू किया जाएगा, जब आगे चल रहे कोरोना की वैक्सीन रेगुलेटरी रिव्यू के बाद इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिलने पर उपलब्ध होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वैक्सीनेशन के पहले फेज में सरकार करीब 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना बना रही है, जिसमें हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स, 50 से ज्यादा उम्र के लोग और 50 से कम उम्र के कोमॉर्बिटीज वाले लोग शामिल हैं.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया की इस रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना हर सेशन के दौरान 100 से 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है.
  • वैक्सीन लगाए जाने के बाद लोगों पर आधे घंटे तक नजर रखी जाएगी.
  • वैक्सीनेशन टीम में पांच सदस्य होंगे. इसमें एक मुख्य अफसर और बाकी चार उसकी मदद करेंगे. मुख्य अफसर एक डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट या इंजेक्शन देने के लिए कानूनी रूप से योग्य व्यक्ति होगा.
  • सेशन साइट पर अगर पर्याप्त लॉजिस्टिक्स और वेटिंग रूम और ऑब्जरवेशन रूम के लिए जगह रही तो एक और वैक्सीनेटर ऑफिसर के साथ 200 लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था होगी.
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म सिस्टम 'कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (Co-WIN)' की मदद से रियल टाइम के आधार पर वैक्सीन और वैक्सीन लेने वालों का ट्रैक रखा जाएगा.
  • Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन डॉक्यूमेंट जैसे 12 फोटो आईडी डॉक्यूमेंट्स से हो सकता है.
  • पहले से रजिस्टर कराए लोगों को ही वैक्सीनेशन साइट पर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी. ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा.
  • राज्यों से कहा गया है कि एक जिले को एक मैन्यूफैक्चरर की वैक्सीन आवंटित की जाए ताकि फील्ड पर कई तरह की वैक्सीन मिक्स न हो.
  • वैक्सीन कैरियर या आइसपैक को सीधे सूरज की रोशनी से बचाने के लिए सारे उपाय किए जाएंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'COVID-19 वैक्सीन्स ऑपरेशनल गाइडलाइन्स' नाम के डॉक्युमेंट में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, "वैक्सीनेशन प्रक्रिया का प्रबंध चुनावी प्रक्रिया जैसा ही होगा."

इसके साथ ही देश भर में वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन प्वॉइंट्स बढ़ाने के लिए काम हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×