ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवाओं में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट: बाइडेन

पहली बार भारत में सामने आया था कोरोना का डेल्टा वेरिएंट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और देश के शीर्ष मेडिकल एक्सपर्ट एंथनी फाउची ने कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के बारे में चेतावनी दी है, जो पहली बार भारत में सामने आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है, ‘’दोस्तों, डेल्टा वेरिएंट - एक अत्यधिक संक्रामक COVID-19 स्ट्रेन - यूके में 12 से 20 साल के बीच के युवाओं में तेजी से फैल रहा है, अगर आप युवा हैं और अभी तक अपना (वैक्सीन का) शॉट नहीं लिया है, तो यह वास्तव में उसका समय है. यह अपनी और अपने प्रियजनों की रक्षा करने का सबसे अच्छा तरीका है.’’ 

अमेरिका के राष्ट्रीय एलर्जी और संक्रामक रोग संस्थान के निदेशक फाउची ने कहा है कि डेल्टा वेरिएंट अब देश में सिक्वेंस होने वाले मामलों में से 6 फीसदी से ज्यादा के लिए जिम्मेदार है. हालांकि, वास्तविक संख्या ज्यादा होने की आशंका है, क्योंकि अमेरिका मामलों के एक सीमित हिस्से की ही जेनेटिक सिक्वेंसिंग कर रहा है.

डेल्टा वेरिएंट यूके में प्रमुख स्ट्रेन बन गया है, जो अनुमानित तौर पर 60 फीसदी नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. फाउची ने कहा, यह अब अल्फा स्ट्रेन से ज्यादा संक्रामक है, जिसे पहली बार यूके में पहचाना गया था, और 12 से 20 साल की उम्र के युवाओं में ट्रांसमिशन चरम पर है.

इसके अलावा फाउची ने कहा, ‘’यूके में, डेल्टा वेरिएंट तेजी से प्रमुख स्ट्रेन के रूप में उभर रहा है...हम अमेरिका में ऐसा नहीं होने दे सकते.’’

बता दें कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने रविवार को कहा था कि कोरोना वायरस का डेल्टा या B.1.617.2 वेरिएंट अल्फा या तथाकथित केंट वेरिएंट (वीओसी) से 40 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×