ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में खुलने के दो दिन बाद ही क्यों बंद होने लगे बड़े शॉपिंग मॉल?

COVID 19 गाइडलाइन के मुताबिक 15 अगस्त से सरकार ने मॉल खोलने की दी थी इजाजत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र देश का ऐसा राज्य रहा है जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला. इसीलिए अब सरकार हर कदम सोच समझकर उठा रही है. सरकार की तरफ से राज्य में शॉपिंग मॉल और अन्य चीजें खोलने का ऐलान किया गया था, लेकिन मुंबई में अब दो दिन खुलने के बाद तमाम बड़े मॉल बंद होने लगे हैं. जो खुले हैं, उनमें भी काफी कम कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के सख्त दिशा-निर्देश

दरअसल मुंबई में बीएमसी की तरफ से सभी को ये निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कर्मचारी मॉल या स्टोर में काम करेगा, वो पूरी तरह वैक्सीनेट होना चाहिए. एक डोज लगाए हुए लोगों को भी मॉल में काम करने की इजाजत नहीं है. इसीलिए स्टाफ की भारी कमी के चलते अब मॉल खुलने के दो दिन बाद ही बंद होने शुरू हो चुके हैं.

16 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार ने मॉल और अन्य चीजों के खुलने को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है. जिसमें सख्त नियमों का पालन करने के निर्देश हैं. इसी गाइडलाइन में बताया गया है कि, मैनेजर से लेकर तमाम स्टाफ और हाउस कीपिंग कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 14 दिन का समय होना जरूरी है.

लेकिन महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी और स्लॉट नहीं मिलने के चलते ज्यादातर लोगों को अभी वैक्सीन नहीं लग पाई है, वहीं सिंगल डोज वालों को भी आने की इजाजत नहीं है. ऐसे में मॉल बंद करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचे हैं.
0

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मॉल और भीड़भाड़ वाली सभी जगहों को बंद कर दिया था. लेकिन अब जैसे ही हालात थोड़े ठीक हुए तो सरकार ने 15 अगस्त से कई चीजों को खोलने की इजाजत दे दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×