ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covaxin को UK में जल्द मिलेगी मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी क्वॉरन्टीन से छूट

WHO ने 3 नवंबर को दी थी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन- Covaxin को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से मंजूरी मिलने के बाद, UK सरकार भी इसे जल्द ही ट्रैवलर्स के लिए मंजूरी वाली वैक्सीन लिस्ट में शुमार करेगी. यूनाइटेड किंग्डम (UK) सरकार ने कहा है कि कोवैक्सीन को 22 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्वीकृत कोविड टीकों की सूची में जोड़ा जाएगा. इसके बाद, भारत बायोटेक की वैक्सीन लेने वाले लोगों को इंग्लैंड आने के बाद सेल्फ-आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में मैन्युफैक्चर की गई, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन- Covishield को पिछले महीने UK की अप्रूव्ड वैक्सीन में जोड़ा गया था.

भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्विटर पर कहा, “ब्रिटेन में भारतीय यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है. 22 नवंबर से जिन यात्रियों को, इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए WHO से मंजूरी पा चुकी कोवैक्सीन के साथ पूरी तरह से टीका लगाया गया है, उन्हें सेल्फ-आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा.”

कोवैक्सीन के अलावा, चीन के Sinovac और Sinopharm, को UK में आने वाले यात्रियों के लिए मंजूरी पा चुकी वैक्सीन माना जाएगा. चीन की इन दोनों वैक्सीन को WHO की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) प्राप्त है. ये वैक्सीन लेने वाले यात्रियों को UK आने के लिए प्री-डिपार्चर टेस्ट या आने पर सेल्फ-आइसोलेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

0

3 नवंबर को Covaxin को WHO से मिली मंजूरी

WHO ने 3 नवंबर को भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को EUL की मंजूरी दी थी. भारत बायोटेक ने अप्रैल 2021 में इसके लिए आवेदन किया था.

इस विकास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, Covaxin निर्माता भारत बायोटेक ने कहा कि WHO द्वारा आपातकालीन उपयोग सूची अनुमोदन "COVAXIN की अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को मान्य करता है"

WHO की इस मंजूरी के बाद भारत के उन लाखों लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें विदेश यात्रा के दौरान कड़े कोरोना नियमों का पालन करना पड़ रहा था, क्योंकि बिना WHO अप्रूवल के तमाम देश कोवैक्सीन लेने वाले लोगों को कोरोना नियमों में कोई छूट नहीं दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें