ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना के 97,500 नए मामले, अब तक 77,472 लोगों की मौत

इससे पहले शुक्रवार को भारत में एक दिन में ही कोरोना वायरस (coronavirus) के 96551 नए केस आए थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना के केस अब 46 लाख के पार हो गए हैं. यही नहीं पिछले 24 घंटे में 97,570 नए केस सामने आए हैं और 1201 लोगों की मौत हो गई है. अगर अबतक की बात करें तो देश में कोरोना की वजह से 77,472 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,59,985 हो गई है, जिसमें 95,8316 एक्टिव केस हैं और 36,24,196 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.

नहीं लग रहा कोरोना पर फुल स्टॉप

इससे पहले शुक्रवार को 24 घंटे में 96551 नए केस सामने आए थे और 1209 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है. भारत में कोरोना का पहला मामला मार्च के महीने में आया था. लेकिन अब कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत अमेरिका के बाद दूसरे रेंक पर है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में रिकवरी दर अमेरिका और ब्राजील जैसे प्रभावित देशों से बेहतर है, साथ ही भारत में मत्यु दर 1.69 प्रतिशत है.

टॉप 10 शहर, जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा

वहीं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देश के सिर्फ 10 शहरों में ही है. पुणे (महाराष्ट्र) और दिल्ली में मेंकुल केस 2 लाख के पार हैं, वहीं महाराष्ट्र के दूसरे शहर मुंबई में कुल केस 1 लाख 63 हजार से ज्यादा हैं. इस मामले में बेंगलुरु भी पीछे नहीं है. बेंगलुरु में भी कुल केस 1 लाख 57 हजार से ज्यादा हैं. टॉप 10 शहरों की लिस्ट में ठाणे, चेन्नई (तमिलनाडु), ईस्ट गोदावरी (आंध्र प्रदेश), कुर्नूल (आंध्र प्रदेश), नासिक (महाराष्ट्र) और अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×