ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव पर आरोप से खफा युवक का खून से पत्र-अटल भी उनका आदर करते थे

राजीव गांधी पर पीएम मोदी ने दिया था बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी के राजीव गांधी पर दिए गए राजनीतिक बयानों को लेकर एक युवक ने अनोखा कदम उठाया है. अमेठी के इस युवक ने खून से चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिख डाली है. उसने चुनाव आयोग से मांग की है कि पीएम मोदी को ऐसे बयान देने से रोका जाए. खून से चिट्ठी लिखने वाले युवक का नाम मनोज कश्यप बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भावनाएं आहत करने का आरोप

अमेठी के इस युवक ने पीएम मोदी पर करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. युवक ने कहा है कि पीएम मोदी की राजीव गांधी को लेकर की गई टिप्पणियों से उसे काफी दुख पहुंचा है. युवक ने कहा कि हम सभी की नजरों में राजीव गांधी का अपमान करने वालों के लिए वही भाव है जो उनकी हत्या करने वालों के लिए था.

गिनाए राजीव गांधी के योगदान

खून से लिखी चिट्ठी में युवक ने राजीव गांधी के कई योगदान गिनाए हैं. उन्होंने लिखा, 'राजीव गांधी ने 18 साल की उम्र में मतदान का अधिकार, पंचायती राज व्यवस्था और कंप्यूटर क्रांति से देश का गौरव बढ़ाया. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी भी उनका सम्मान करते थे. मैं खून से इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि अमेठी की पवित्र मिट्टी में राजीव गांधी जी की भावनाएं समाई हुई हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोले थे पीएम मोदी?

पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों से लगातार राजीव गांधी पर हमलावर हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था, 'आपके पिता जी को दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर 1 के तौर पर हुआ था.' इसके बाद पीएम मोदी ने एक बार फिर दिल्ली के रामलीला मैदान से राजीव गांधी का जिक्र किया और कहा कि, 'कांग्रेस के नामदार परिवार ने INS विराट का अपनी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था.’ उन्होंने कांग्रेस पर एक जमाने में देश की रक्षा करने वाली सेना को अपनी जागीर समझने का आरोप लगाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×