लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, कुछ ही दिनों में नई सरकार भी बनने जा रही है. लेकिन इस चुनाव में बड़े नेताओं के अलावा स्टार फेस भी खूब नजर आए. कई सेलिब्रिटी तो ऐसे थे, जन्होंने पहली बार राजनीति की सीढ़ी चढ़ने की कोशिश की. लेकिन कुछ ही संसद तक पहुंचने में कामयाब रहे. जानिए कौन हैं वो सेलिब्रिटी जिन्हें मिली है इस चुनाव में जीत.
संसद में दिखेगा ढ़ाई किलो का हाथ
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने इस लोकसभा चुनाव से अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी है. बीजेपी ने पंजाब के गुरदासपुर से उन्हें मैदान में उतारा था. कभी अपने ढ़ाई किलो के हाथ में हैंडपंप लेकर तो कभी ट्रैक्टर पर चढ़कर सनी ने प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील जाखड़ को करीब 82 हजार वोटों से हराया.
पश्चिम बंगाल के ये स्टार बने सांसद
पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी लोकसभा चुनाव 2019 में जीते हैं. यहां से सिंगर बाबुल सुप्रियो (बीजेपी) एक बार फिर सांसद चुने गए हैं. वहीं पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी, एक्ट्रेस शताब्दी रॉय सहित दो यंग एक्ट्रेस नुसरत जहां रूही और मिमी चक्रवर्ती ने टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
इस लोकसभा चुनाव में कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी थे जन्हें चुनाव नतीजों में हार देखनी पड़ी. यूपी की आजमगढ़ सीट से निरहुआ, रामपुर से जया प्रदा और शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव नहीं जीत पाए. इनके अलावा बंगाल के आसनसोल से एक्ट्रेस मुनमुन सेन और साउथ दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे बॉक्सर विजेंदर सिंह को भी करारी हार मिली.
स्मृति ईरानी की मेहनत लाई रंग
यूपी की अमेठी सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रही. टीवी एक्ट्रेस और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने इस बार यहां बाजी मार ली. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोटों के अंतर से हराया.
दिल्ली में जीते सिंगर, क्रिकेटर
दिल्ली के चुनावी मैदान में भी इस बार सेलिब्रिटी उम्मीदवारों की धूम रही. ईस्ट दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सिंगर हंस राज हंस और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की है. इनमें से गौतम गंभीर और हंस राज हंस ने राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत की है.
यूपी से हेमा और रवि किशन ने मारी बाजी
यूपी से भी कुछ सेलिब्रिटी उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. यहां की मथुरा लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक बार फिर चुनाव जीता. इसके अलावा भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. रवि किशन पहली बार सांसद चुने गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)