ADVERTISEMENTREMOVE AD

Election Results: सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़- कांग्रेस और एसपी पर कर रहे तंज

सोशल मीडिया पर इन नतीजों को लेकर काफी एक्साइटमेंट है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. रूझानों से नजर आ रहा है कि बीजेपी(BJP) 4 राज्यों में सरकार बनाती दिख रही है.कहां किसकी सरकार बनेगी और किसे हार या किसे जीत नसीब होगी, इन सबका का फैसला बस पूरी तरीके से कुछ देर में होने वाला है.सोशल मीडिया पर इन नतीजों को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम मीम्स से पटे पड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरे नहीं!

कुछ ऐसा ही लगता है

यूपी की जमीनी हकीकत 

कुछ ऐसा ही है क्या ?

रो रहे हैं या हस रहे हैं ?

आज सिर्फ न्यूज चैनल

ये किसने किया ?

किसका है कुछ देर में पता चलेगा

सच में कर दिया 

हांलाकि, शुरूआती रूझानों के बाद साफ हो रहा है कि बीजेपी यूपी,गोवा,मणिपुर और उत्तराखंड में सरकार बनाती नजर आ रही है.फिलहाल अभी मतगणना जारी है.वहीं, दूसरी ओर पंजाब में आम आदमी पार्टी रूझानों में आगे चल रही है और सरकार बनाने की दावेदारी पेश कर रही है.आयोग ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक चले मतदान को 7 फेज में बांटा था. सबसे लंबा चरण यूपी का रहा, यूपी में 7 चरणों में मतदान हुए। यूपी का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू हुआ और आखिरी फेज 7 मार्च को समाप्त हुआ. बाकी के राज्य पंजाब, गोवा और उत्तरखंड में एक चरण में मतदान समाप्त हो गए. उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग हुई. पंजाब में 20 फरवरी को वोट पड़े. जबकि मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग सम्पन्न हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×