केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prashad Maurya ) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर ट्वीट के जरिए जोरदार हमला किया है. यूपी के चुनावी (UP Assembly Election 2022) नतीजों ने लगता है बीजेपी नेताओं की बांछे खिला दी हैं. ऐसा ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट में नजर आता है. उन्होंने सुप्रीमों अखिलेश यादव पर समकर निशाना साधा. मौर्य ने एक ट्वीट में लिखा “ नई हवा है, सपा सफा है...बेवजह अखिलेश खफा है.
ट्वीट कर सपा पर कटाक्ष
वहीं, डिप्टी सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि “ सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है. भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था.
यूपी डिप्टी सीएम यहीं नहीं रूके. मौर्य ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए. अपने तीसरे ट्वीट में मौर्य ने समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी तक कह दी. मौर्य ने कहा कि “जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है.
सिराथू सीट से मैदान में मौर्य
बता दें, केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से चुनावी मैदान में हैं. मौर्य के खिलाफ सपा और अपना दल (कमेरावादी) ने पल्लवी पटेल को उतारा है. हालांकि, सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं. लेकिन, कुछ समय पहले तक वह पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे थे.
यूपी में बीजेपी बहुमत से बहुत आगे
अभी तक आए रुझानों की बात करें तो यूपी में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. 225 सीटों के साथ यूपी में बीजेपी टॉप पर चल रही है. दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में एसपी ने अपना दबदबा कायम रखा है. एसपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. बात करें बीएसपी को तो वो 8 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 5 सीटों से आगे चल रही है. ऐसे में शुरुआती रूझानों से साफ हो गया है कि इस बार भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)