लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार 11 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. इसके लिए पिछले कई दिनों से चल रहा प्रचार भी थम चुका है. चुनावी प्रचार और रैलियों में मेहनत के बाद पहले चरण में कई दिग्गजों का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा. जानिए पहले चरण में किन बड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
नागपुर से नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता नितिन गडकरी पहले चरण के चुनावों का एक बड़ा नाम हैं. गडकरी को बीजेपी ने नागपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. नागपुर सीट पर बीजेपी का दबदबा माना जाता है. इससे पहले हुए लोकसभा चुनावों में गडकरी 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीते थे. कांग्रेस ने गडकरी को टक्कर देने के लिए नाना पटोले को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है.
गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह
एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद से बीजेपी ने पूर्व सेना अध्यक्ष वीके सिंह को उम्मीदवारी सौंपी है. यहां कांग्रेस ने डॉली शर्मा और यूपी में बने गठबंधन ने सुरेश बंसल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है.
बागपत से जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के उपाध्यक्ष बागपत लोकसभा सीट से एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार हैं. पिछली बार मथुरा में हार का सामना करने वाले जयंत चौधरी इस बार अपने पिता के गढ़ बागपत से चुनावी मैदान में हैं. आरएलडी के लिए इस सीट को सबसे सेफ माना जाता है. यहां से बीजेपी ने सत्यपाल सिंह को उम्मीदवारी सौंपी है.
मुजफ्फरनगर से चौधरी अजित सिंह
आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह इस बार मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर उन्हें मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है. यहां से बीजेपी ने संजीव बाल्यान को टिकट दिया है.
गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा से टिकट दिया है. उनके खिलाफ गठबंधन ने सतवीर नागर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मजबूत उम्मीदवार डॉ अरविंद कुमार सिंह को मैदान में उतारकर इस मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया.
जमुई से चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता और राम बिलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बिहार के जमुई से चुनावी मैदान में हैं. उन्हें पिछले चुनाव में इस सीट से जीत मिली थी. लेकिन इस बार उनका मुकाबला महागठबंधन भूदेव चौधरी से है. दोनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर अपनी पसंदीदा सीट हैदराबाद से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर एआईएमआईएम का दबदबा माना जाता है. ओवैसी पिछले तीन बार से लगातार इस सीट पर कब्जा करते आए हैं. यहां से बीजेपी ने डॉ. भगवंत राव को उम्मीदवार बनाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)