कोरोनाकाल में बिहार में पहला विधानसभा चुनाव चल रहा है, चुनाव आयोग ने तमाम गाइडलाइंस भी जारी की हैं, लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं. समस्तीपुर में एक रैली के दौरान लोगों की भीड़ खाने पर ही टूट पड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं .
सोमवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने गए थे. उसके बाद वो एनडीए की एक चुनावी सभा में गए. जिसको संबोधित करने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे थे.
मंत्री जी के भाषण से पहले ही लोग खाने पर टूट पड़े और क्या मास्क और कौन सी सोशल डिस्टेंसिंग सब भूल लोग खाने पर ऐसे टूटे जैसे कई दिनों से भूखे हों. लोगों में पहले तो प्लेट लेने के लिए मारा मारी हुई और उसके बाद खाने को लेकर एक दूसरे से धक्का मुक्की करते भी नजर आए.
लोगों ने मंत्री जी के भाषण का भी इंतजार नहीं किया और बस खाने पर ही टूट पड़े. बाद में सोशल मीडिया पर जब तस्वीरें वायरल हुईं तो पूरे मामले का पता चला.
बिहार में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 10 नवंबर को निकलेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2020: क्या तेजस्वी यादव ने राज्य में बाजी पलट दी है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)