ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव: दूसरे फेज में 502 दागी उम्मीदवार, RJD के सबसे ज्यादा

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 3 नवंबर को होने वाली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे 1,463 उम्मीदवारों में से 502 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन 502 उम्मीदवारों में से 389 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आरजेडी ने दूसरे चरण में 56 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें से 36 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 28 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दागी उम्मीदवारों में दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं. पार्टी के 46 में से 29 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले और 20 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट में आगे खुलासा हुआ है कि जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 43 उम्मीदवारों में से 20 दागी हैं और उनमें से 15 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.

कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों में से 14 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं, जबकि उनमें से 10 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.

वहीं एडीआर की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 1,463 में से 495 उम्मीदवारों की संपत्ति लाखों में है. राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 3 नवंबर को होने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×