तेजस्वी यादव की तरफ से रोहतास में हुई एक जनसभा के दौरान दिया गया बयान विवादों में. सोनिया की अपील-बिहार से बंदी सरकार हटाएं और महागठबंधन को वोट दें. बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.
1. 'बाबू साहेब' बोल विवादों में तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव की तरफ से रोहतास में हुई एक जनसभा के दौरान दिया गया बयान विवादों में आ गया है.
तेजस्वी ने कहा कि जब लालू यादव का राज था, तो गरीब सीना तान के बाबू साहेब के सामने चलते थे. हमारी सरकार आएगी तो हम सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे. जो अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी, जो कर्मचारी काम करेंगे उन्हें सम्मान मिलेगा.
BJP ने इसकी निंदा की है. नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अस्पताल से एक वीडियो जारी कर तेजस्वी पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा- “जिस पार्टी की पूरी राजनीति ही भूराबाल अर्थात भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और लाला को खत्म करने की रही है, आज फिर से ये लोग बिहार को जाति पाति में बांटना चाहते हैं.”
2.हमारी मां की मर्यादा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं नीतीश कुमार-तेजस्वी
नीतीश कुमार अब लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला बोलते नजर आ रहे हैं. एक रैली में नीतीश ने विकास की बात करते हुए तंज कसा कि 'जिनके 9-9 बच्चे हं वो भी विकास की बात करते हैं. बेटी पर भरोसा है ही नहीं, कई बेटियां हो गईं तब बेटा हुआ'. नीतीश के इस निजी हमले पर तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश पूरी तरह थक चुके हैं और महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
हमारी मां की मर्यादा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं नीतीश कुमार.तेजस्वी यादव
3. तेजस्वी करेंगे नौकरी संवाद
महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बताया है कि वो मंगलवार शाम 7 बजे युवाओं से नौकरी संवाद करेंगे. तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
इस बार बिहार चुनाव में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बनकर उभरी है. महागठबंधन और RJD के घोषणा पत्र में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया गया है. इस पर BJP और JDU लगातार हमलावर हैं.
4. 28 अक्टूबर को बिहार में फिर पीएम मोदी और राहुल की सभाएं
28 अक्टूबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में एक ही दिन अलग अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बुधवार को ही बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर फर्स्ट फेज की वोटिंग होनी है.
28 अक्टूबर को राहुल गांधी की पहली रैली वाल्मीकिनगर में होगी. यहां संसदीय उपचुनाव भी होने हैं. इसके बाद राहुल दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में जनसभा करेंगे.
पीएम मोदी की तीन चुनावी सभाएं दरभंगा , मुजफ्फरपुर और पटना में होनी है. इससे पहले 23 अक्टूबर को दोनों नेताओं ने बिहार में एक ही दिन चुनावी सभाएं की थी.
5. सोनिया की अपील-बिहार से बंदी सरकार हटाएं और महागठबंधन को वोट दें
बिहार चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी करके बिहार के लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की है और साथ ही एनडीए पर जमकर हमला बोला है.
आज बिहार में सत्ता और उसके अहंकार में डूबी सरकार अपने रास्ते से अलग हट गई है, ना उनकी करनी अच्छी है, ना कथनी मजदूर आज मजबूर है. किसान आज परेशान है, नौजवान आज निराश है. अर्थव्यवस्था की नाज़ुक स्थिति लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है. धरती के बेटों पर आज गंभीर संकट है. दलितों और महादलितों को बेहाली की कगार पर लाकर छोड़ दिया गया है. समाज के पिछड़े वर्ग भी इसी बदहाली के शिकार हैं.सोनिया गांधी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)