लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है, नतीजों से पहले रुझानों में एनडीए भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटता दिख रहा है. कई राज्य ऐसे भी हैं जहां 2014 की ही तरह एक बार फिर बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है. गुजरात, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है.
BJP के पक्ष में राजस्थान के रुझान
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां कई सीटें तो ऐसी हैं जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार काफी पिछड़ चुके हैं. बीजेपी उम्मीदवारों ने एक लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है. पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी राजस्थान में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है.
बिहार में फेल हुआ महागठबंधन
बिहार में एग्जिट पोल के नतीजों की तरह रुझान भी बीजेपी की क्लीन स्वीप दिखा रहे हैं. बीजेपी को यहां बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन दो सीटों पर आगे दिख रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बिहार की बेगूसराय सीट पर काफी कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. यहां सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह के बीच मुकाबला था. लेकिन रुझानों में गिरिराज सिंह बड़ी बढ़त के साथ दिख रहे हैं. वहीं कन्हैया कुमार करीब डेढ लाख वोटों से पीछे हैं
गुजरात में नहीं खुलेगा खाता
गुजरात में अबकी बार भी कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है. यहां बीजेपी सभी 26 सीटों पर आगे नजर आ रही है. यही नहीं बीजेपी उम्मीदवारों ने लाखों की लीड लेना भी शुरू कर दिया है. गुजरात में पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 26 सीटों पर कब्जा किया था.
दिल्ली में भी फिर खिलेगा कमल
दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से कमल खिलता हुआ दिख रहा है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यहां सभी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम शीला दीक्षित फिलहाल एक लाख से भी ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा 80 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सातों सीटों पर कब्जा किया था.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर आखिरी समय तक जोड़-तोड़ चलती रही. लेकिन बाद में दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया. जिसके बाद अब दिल्ली में दोनों पार्टियों को भारी नुकसान होता दिख रहा है
हिमाचल प्रदेश में 2 लाख वोटों की बढ़त
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी लीड करती हुई दिख रही है. यहां बीजेपी के सभी उम्मीदवार 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भी यहां बीजेपी ने चारों सीटें जीती थीं. इस बार भी वही क्लीन स्वीप होती दिख रही है.
उत्तराखंड की पाचों सीटों पर बीजेपी आगे
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर इस बार भी बीजेपी शुरुआत से ही आगे चल रही है. रुझानों में बीजेपी के सभा उम्मीदवार बड़े मार्जिन के साथ लीड लेते हुए दिख रहे हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से मनीष खंडूरी लगभग डेढ़ लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत एक लाख 60 हजार वोटों से पीछे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड की सभी सीटें बीजेपी के ही खाते में गई थीं.
हरियाणा में शून्य पर सिमटती कांग्रेस
हरियाणा में कांग्रेस इस बार फिर शून्य पर सिमटती हुई नजर आ रही है. यहां बीजेपी सभी 10 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान अगर यही रहे तो बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. यहां पिछले साल बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस को एक सीट और आईएनएलडी को दो सीटों पर पर जीत मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)