केंद्रीय गृह मंत्री महेश शर्मा लगातार अपने बिगड़े बोल की वजह से विवाद में घिरते जा रहे हैं. कभी वो भगवान को बेवकूफ करार दे रहे हैं तो कभी प्रियंका गांधी के लिए आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. इन विवादास्पद बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जम कर लताड़ा जा रहा है.
पिछले दिनों बुलंदशहर में उन्होंने कहा था कि भगवान जब सारे काम नहीं कर सकता है तो एक सांसद कैसे कर सकता है. अपने चुनाव क्षेत्र में उन्होंने कहा कि हर किसी का काम करना भगवान के बस का भी नहीं है. सबसे बड़ा बेवकूफ इस मामले में अगर कोई है तो हम और आप नहीं, वो ऊपर वाला भगवान ही है.
प्रियंका पर अभद्र टिप्पणी पर बवाल
इसके बाद सिकंदराबाद में महेश शर्मा ने ममता बनर्जी, एचडी कुमारस्वामी और प्रियंका गांधी के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की. उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जम कर लताड़ा. कई ट्वीटर यूजर ने उन्हें उनकी पद की मर्यादा की याद दिलाई और कहा कि वह संभल कर बोलें. वह संस्कृति मंत्री हैं. जब उनकी ऐसी भाषा है तो बच्चे क्या सीखेंगे.
प्रियंका गांधी के खिलाफ भी विवादास्पद टिप्पणी करने पर लोग उनसे काफी खफा दिखे. कुछ ट्वीटर यूजर्स का कहना था उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कतई नहीं करना चाहिए था.
लोगों ने उन्हें संयंत भाषा का इस्तेमाल करने की सलाह दी.
एक दूसरे ट्वीटर यूजर ने लिखा. ये है संस्कृति मंत्री. देखिए कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं
एक और ट्वीटर यूजर ने प्रियंका गांधी के खिलाफ महेश शर्मा के बिगड़े बोल पर नाराजगी जताई.
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि प्रियंका देश की बेटी हैं. महेश शर्मा को ओछी बात करते हुए शर्म आनी चाहिए.
महेश शर्मा इसके पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर बीफ रखने की वजह से पीट-पीट कर मार डाले गए अखलाक के मामले में वह आरोपियों का बचाव करते दिखे थे. उनका कहना था कि पुलिस जान बूझ कर नौजवानों को गिरफ्तार कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)