बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के भीतर की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. पार्टी के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह ने अपनी मौजूदा सीट छिन जाने पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है.
खबरों के मुताबिक एनडीए के घटक दल एलजेपी जिसके खाते में सीट गयी है, उसके नेता चिराग पासवान ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें मीडिया के जरिये इस बात का पता चला है कि इस मामले को लेकर गिरिराज अपसेट चल रहे हैं.
चिराग का डैमेज कंट्रोल की कोशिश
बिहार में एनडीए की सहयोगी एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा कि उन्हें मीडिया से इस खबर का पता चला है कि वो थोड़े अपसेट हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने गिरिराज से अपने अच्छे संबंध का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वो खुद उनसे इस मामले को लेकर उनसे बात करेंगे.चिराग ने साथ ही कहा कि वो इस मामले को जल्द ही निपटाने की कोशिश करेंगे .
गठबंधन के लिए टिकट बंटवारे में BJP ने LJP को दे दी नवादा सीट
बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से इस बार बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहीं हैं, जबकि छह सीटें सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को मिली है.
सीटों के बंटवारे में नवादा सीट एलजेपी के हिस्से में आई है. इस सीट से बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह मौजूदा सांसद हैं. यही वजह है कि नवादा सीट एलजेपी को दे देने की वजह से गिरिराज सिंह खासे नाराज हैं.
गिरिराज सिंह ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा-
मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ही इस पर कुछ कह सकते हैं क्योंकि वह आखिरी वक्त तक यही कह रहे थे कि आप जहां से चुनाव लड़ना चाहें, लड़ सकते हैं. मैं इस पर और कोई टिप्पणी तो नहीं करूंगा, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ नवादा से लड़ूंगा.
बिहार में बीजेपी के खाते में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, प्रह्लादपुर, सारण, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद की सीट आईं हैं.
जबकि, जेडीयू के हिस्से में बाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाज और जहांनाबाद लोकसभा की सीट गयी है. एलजेपी हाजीपुर, नवादा, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली और जमुई की सीट पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें, ये पहला मामला नहीं है, जब टिकट को लेकर बीजेपी के किसी बड़े नेता ने नाराजगी जताई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट से सांसद साक्षी महाराज ने भी खत लिखकर पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)