ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के अलावा कोई PM लायक नहीं, ये कहना देश की जनता का अपमानः माया

मयावती ने बीजेपी नेताओं के पीएम उम्मीदवार वाले सवाल का दिया जवाब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मायावती ने बीजेपी नेताओं के उन सवालों का जवाब दिया है, जिसमें विपक्ष से पूछा जाता है कि उसका पीएम उम्मीदवार कौन होगा? मायावती ने कहा है कि ये पूछकर बीजेपी नेता 130 करोड़ लोगों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा -ऐसा पूछना अहंकार का एक प्रतीक है. मायावती के अलावा अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं और पीएम मोदी पर सवालों से भागने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश देगा इस सवाल का जवाब

मायावती ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार वाले के सवाल पर कहा कि, ‘बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते है? ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था और आगे भी जरूर देगा’.

पीएम मोदी पर लगाए आरोप

मायावती ने अपने एक दूसरे ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, 'पीएम श्री मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेकों गंभीर आरोपों के बावजूद थैंक्स टू चुनाव आयोग अब तक पूरी तरह से आजाद और बेपरवाह घूम रहे हैं और इसीलिए अब इन्होंने महिला सम्मान व मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है. वाकई बीजेपी/आरएसएस ने लाजवाब नेता 5 वर्ष तक देश पर थोपा!'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश बोले, 'विकास पूछ रहा है'

अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'विकास पूछ रहा है: आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है- भागती जनता पार्टी क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर.'

अखिलेश ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए एक बच्चे की फोटो शेयर की, जो नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में पैदा हुआ था. इसमें उन्होंने लिखा, इसका नाम खजानची है. यह नोटबंदी के दौरान एक बैंक में पैदा हुआ था. अब वो उस पार्टी को वोट आउट करना चाहता है जिसने उसकी मां को दर्द दिया. लेकिन हमने कहा कि तुम अभी छोटे हो और जरूरी नहीं कि किसी ने आपके साथ गलत किया आप भी उसके साथ गलत करो.

यूपी में इस बार मायावती की बीएसपी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन है। दोनों की जोड़ को यहां बीजेपी का तोड़ माना जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×