ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019 दूसरा चरण: इतने उम्मीदवारों पर दर्ज है मुकदमा  

दूसरे चरण के मतदान में कई पार्टियों के उम्मीदवारों पर हैं आपराधिक मामले दर्ज

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 16 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे चरण में कुल 1590 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें से 251 उम्मीदवारों ने बताया है कि उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 11 प्रतिशत यानी 167 उम्मीदवारों ने घोषित किया है कि उन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के सबसे ज्यादा आपराधिक उम्मीदवार

दूसरे चरण में कांग्रेस के सबसे ज्यादा ऐसे उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. सभी पार्टियों की तुलना में कांग्रेस नंबर एक पर है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के कुल 51 उम्मीदवारों में से 16 पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों में से 23 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इसके बाद बीएसपी के 80 उम्मीदवारों में 16, एआईएडीएमके के 22 उम्मीदवारों में 3, डीएमके के 24 उम्मीदवारों में से 11 और शिवसेना के 11 उम्मीदवारों में से 4 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में उस डेटा को शामिल किया गया है, जो खुद इन राजनीतिक दलों के कुल 1644 उम्मीदवारों में से 1590 उम्मीदवारों ने अपने चुनावी एफिडेविट में घोषित किया है

इन सभी 1590 उम्मीदवारों में से 209 उम्मीदवार नेशनल पार्टी से, 107 स्टेट पार्टी से, 386 उम्मीदवार अन्य रजिस्टर्ड पार्टियों से और 888 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

0

इन पर दर्ज हैं गंभीर मामले

जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उनमें सभी बड़े राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में बीजेपी के 10, कांग्रेस के 17, बीएसपी के 10, एआईएडीएमके के 3, डीएमके के 7 और शिवसेना के एक उम्मीदवार का नाम शामिल है. इन सभी उम्मीदवारों ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात लिखी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×