धमतरी (Dhamtari) सीट रिजल्ट लाइव अपडेट: छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले में धमतरी (Dhamtari) विधानसभा सीट पड़ती है. धमतरी (Dhamtari) सीट से बीजेपी की तरफ से रंजना दीपेंद्र साहू (Ranjna Dipendra Sahu) और कांग्रेस की तरफ से ओंकार साहू (Onkar Sahu) उम्मीदवार हैं. ओंकार साहू ने 88544 वोटों से जीत दर्ज की.
यहां 82.44% मतदान हुआ. साल 2018 में इस सीट पर 82.1% वोट पड़े थे.
Assembly Election Result 2023 Today Live Updates
कांग्रेस उम्मीदवार ओंकार साहू ने 88544 वोटों से जीत दर्ज की वहीं, बीजेपी उम्मीदवार रंजना दीपेंद्र साहू केवल 85938 वोट ही हासिल कर पाए. कांग्रेस ने बीजेपी को 2606 वोटो से मात दी.
धमतरी (Dhamtari): साल 2018 में बीजेपी (BJP) जीती थी, 0.3% वोट मार्जिन से हारी थी कांग्रेस (Congress)
धमतरी (Dhamtari) विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की तरफ से रंजना दीपेंद्र साहू (Ranjana Dipendra Sahu) और कांग्रेस (Congress) की तरफ से गुरुमुख सिंह होरा (Gurumukh Singh Hora) ने चुनाव लड़ा था. इस सीट पर कुल 2,09,369 वोटर थे, लेकिन 1,71,931 वोट पड़े थे. यानी कुल 82.1% मतदान हुआ. बीजेपी (BJP) उम्मीदवार रंजना दीपेंद्र साहू (Ranjana Dipendra Sahu) ने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार गुरुमुख सिंह होरा (Gurumukh Singh Hora) को 0.3% वोट मार्जिन से हराया था.
धमतरी (Dhamtari) सीट पर विधानसभा चुनाव 2013 की बात करें तो कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार गुरुमुख सिंह होरा (Gurumukh Singh Hora) ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार इंदर चोपड़ा (Inder Chopra) को हरा दिया था.
धमतरी (Dhamtari): लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) का कब्जा
छत्तीसगढ़ जिले की विधानसभा सीट संख्या 58 पर धमतरी (Dhamtari) सीट आती है. ये सीट महासमुंद (Mahasamund) लोकसभा सीट के अंतर्गत है. यहां साल 2019 में हुआ लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. यहां दो चरणों में मतदान हुआ. पहले फेज में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई. फिर 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े चेहरे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े चेहरों में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), टीएस सिंह देव (TS Singh Deo), ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu), मोहन मरकाम (Mohan Markam), चरण दास महंत (Charan Das Mahant), अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat), शिव डहरिया (Shiv Kumar Dahariya), जय सिंह अग्रवाल (Jai Singh Agrawal), कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) के नाम शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बड़े चेहरे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) के बड़े चेहरों की बात करें तो उसमें रमन सिंह (Raman Singh), अरुण साव (Arun Sao), बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal), अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar), रेणुका सिंह (Renuka Singh), राजेश मूणत (Rajesh Munat) के नाम शामिल हैं.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हर एक सीट पर पिछले 10 सालों के चुनाव रिकॉर्ड और हार-जीत के समीकरण को समझने के लिए क्विंट हिंदी के चुनाव सेक्शन पर क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)