महाराष्ट्र में कांग्रेस को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बड़े नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
सुजय विखे को खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
‘पिता की इच्छा के खिलाफ लिया बीजेपी में शामिल होने का फैसला’
सुजय विखे पाटिल ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा, ‘मैंने ये फैसला अपने पिता की इच्छा के खिलाफ लिया है. मुझे नहीं पता कि मेरे माता-पिता, मेरे इस फैसले का कितना समर्थन करेंगे. लेकिन मैं बीजेपी नेतृत्व में काम करके अपने परिवार को गर्व महसूस कराने का पूरा प्रयास करूंगा. मुख्यमंत्री और बीजेपी के दूसरे विधायकों से मुझे समर्थन मिला है और उन्होंने ही ये फैसला लेने में मेरी मदद की.’
अहमदनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं सुजय
बता दें, पिछले काफी दिनों से सुजय के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थीं. हाल ही में बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने सुजय से मुलाकात कर उनसे बीजेपी में शामिल होने पर चर्चा की थी. बताया जा रहा है कि सुजय अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी ने अहमदनगर सीट कांग्रेस को देने से इनकार कर दिया. इसके बाद सुजय ने बीजेपी में जाने का फैसला लिया.
सुजय ने कहा था, 'मैं पिछले दो साल से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं. चाहे यह सीट (अहमदनगर) कांग्रेस को मिले या न मिले लेकिन मैं यहीं से चुनाव लडूंगा.'
बेटे के लिए पवार से मांगी थी अहमदनगर सीट
खबर ये भी है कि सुजय के पिता और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण पाटिल ने शरद पवार को अहमदनगर सीट देने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन शरद पवार ने इनकार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)