आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा है कि कांग्रेस को गठबंधन पर बात करने के लिए अपना प्रतिनिधि भेजना चाहिए. पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि AAP-कांग्रेस गठबंधन पर बात के लिए पार्टी की तरफ से संजय सिंह अधिकृत हैं, लेकिन कांग्रेस की तरफ से ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जो गठबंधन पर बात कर सके.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की 7 सीटों पर गठबंधन के लिए हरी झंडी दिखा दी है लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से 18 सीटों पर गठबंधन की बात की वजह से पेंच फंसा हुआ है.
‘आप’ ने पूछा कांग्रेस, बीजेपी को क्यों जिताना चाहती है?
आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस, AAP के साथ गठबंधन न कर बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है.
हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ मिलाकर 18 सीटें हैं. कांग्रेस कह रही है कि इनमें 3 सीटें कांग्रेस को जीतने दो, 4 सीट “आप” जीत ले और 11 सीटें बीजेपी को जीतने दें. हम बीजेपी को एक भी सीट नहीं देना चाहते. यहां आकर बात अटक गई है आखिर कांग्रेस बीजेपी को 11 सीटों पर क्यों जिताना चाहती है?गोपाल राय, वरिष्ठ नेता, AAP
सोमवार को राहुल-केजरीवाल के बीच हुआ था ट्विटर ‘वॉर’
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर ‘वॉर’ देखने को मिला था. पहले राहुल गांधी राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वह आम आदमी पार्टी को दिल्ली में चार सीटें देने के लिए तैयार थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल की वजह से ही गठबंधन पर फैसला लेने में देरी हो रही है. फिर केजरीवाल ने ट्विटर पर ही इसका जवाब दिया कि राहुल गांधी का ट्वीट गठबंधन की इच्छा नहीं दिखावा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)