ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन पर बात करने के लिए कांग्रेस भी भेजे अपना प्रतिनिधि: AAP

राहुल गांधी ने दिल्ली की 7 सीटों पर गठबंधन के लिए हरी झंडी दिखा दी

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा है कि कांग्रेस को गठबंधन पर बात करने के लिए अपना प्रतिनिधि भेजना चाहिए. पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि AAP-कांग्रेस गठबंधन पर बात के लिए पार्टी की तरफ से संजय सिंह अधिकृत हैं, लेकिन कांग्रेस की तरफ से ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जो गठबंधन पर बात कर सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की 7 सीटों पर गठबंधन के लिए हरी झंडी दिखा दी है लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से 18 सीटों पर गठबंधन की बात की वजह से पेंच फंसा हुआ है.

‘आप’ ने पूछा कांग्रेस, बीजेपी को क्यों जिताना चाहती है?

आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस, AAP के साथ गठबंधन न कर बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है.

हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ मिलाकर 18 सीटें हैं. कांग्रेस कह रही है कि इनमें 3 सीटें कांग्रेस को जीतने दो, 4 सीट “आप” जीत ले और 11 सीटें बीजेपी को जीतने दें. हम बीजेपी को एक भी सीट नहीं देना चाहते. यहां आकर बात अटक गई है आखिर कांग्रेस बीजेपी को 11 सीटों पर क्यों जिताना चाहती है?
गोपाल राय,  वरिष्ठ नेता, AAP

सोमवार को राहुल-केजरीवाल के बीच हुआ था ट्विटर ‘वॉर’

राहुल गांधी ने दिल्ली की 7 सीटों पर गठबंधन के लिए हरी झंडी दिखा दी
सोमवार को राहुल-केजरीवाल के बीच हुआ था ट्विटर ‘वॉर’
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर ‘वॉर’ देखने को मिला था. पहले राहुल गांधी राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वह आम आदमी पार्टी को दिल्ली में चार सीटें देने के लिए तैयार थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल की वजह से ही गठबंधन पर फैसला लेने में देरी हो रही है. फिर केजरीवाल ने ट्विटर पर ही इसका जवाब दिया कि राहुल गांधी का ट्वीट गठबंधन की इच्छा नहीं दिखावा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×