कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने क्विंट से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा भारत एक व्यक्ति के भाषण से नहीं चलता, ये पूरे देश की राय लेकर चलता है.
गांधी ने कहा कि किसी आइडिया का फायदा एक तय वक्त तक ही मिलता है. लेकिन पीएम मोदी 2004 के मॉडल पर ही देश को चलाना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि देश को चलाने के लिए अब नए नजरिए की जरूरत है, जिसमें अब देश के लोगों से पूछना होगा कि क्या करना चाहिए.
‘देश को चलाने के लिए अब नए नजरिए की जरूरत’
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह (मोदी) कहते हैं- एक बार फिर मोदी सरकार. वह देश को बताना चाहते हैं कि मैं 2004 मॉडल से देश को दोबारा चलाऊंगा. ये हैरान करने वाला है.’
राहुल ने कहा, ‘मैं आपको बताता हूं कि इस मॉडल को लाने वाले डॉ. मनमोहन सिंह ने साल 2012 में मुझसे कहा कि ये मॉडल अब काम करने वाला नहीं है. किसी आइडिया का फायदा एक तय वक्त तक ही मिलता है. तो उस आइडिया को अब बदलना चाहिए था, इसीलिए जनता उन्हें नकार रही है. जनता को पता है कि अब पुराना आइडिया काम करने वाला नहीं है.’
नए आइडिया के लिए नए नजरिया का होना बहुत जरूरी है. अब देश के लोगों से पूछना होगा कि क्या करना चाहिए. इस देश के किसानों और छोटे-मझोले कारोबारियों से बातचीत करनी होगी. उन्हें बताना होगा कि हम नीतियों में क्या बदलाव करने जा रहे हैं. लोगों से नए आइडिया पर सलाह लेनी होगी. लेकिन नरेंद्र मोदी ने यही बातचीत बंद कर दी. भारत बातचीत से ही आगे बढ़ सकता है. भारत एक व्यक्ति के भाषण से नहीं चलता, ये पूरे देश की राय लेकर चलता है. भारत 1.4 अरब आबादी वाला देश है, सभी की सलाह का सम्मान करना होगा. उन्हें बताना होगा कि हम क्या करने जा रहे हैं.राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
सरकार पर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने क्विंट के साथ इंटरव्यू में सरकार बनाने के सवाल पर कहा, 'मैंने पहले से साफ कर दिया है कि सरकार बनाने को लेकर मैं पहले से कुछ नहीं बोलूंगा. जनमत सामने आने के बाद ही मैं कुछ बोलूंगा. इस सवाल का जवाब 23 मई को जनता देगी.’
इसके साथ ही राहुल ने दावा किया इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर नहीं आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)