ADVERTISEMENTREMOVE AD

रडार पर जानकारी के लिए पढ़ाई लिखाई करें मोदी-राहुल गांधी Exclusive

पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में एयर स्ट्राइक का जिक्र करते-करते ‘रडार’ सिस्टम का कॉन्सेप्ट ही घुमा दिया था.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने क्विंट से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी के रडार वाले बयान पर कमेंट किया है. राहुल ने कहा है कि मोदी एयरफोर्स के लोगों को सलाह देते हैं कि हमें स्ट्राइक में देरी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि बादल हमारे प्लेन की रडार से रक्षा करेंगे. ये क्या है मिस्टर नरेंद्र मोदी पहले जाइये और मॉडर्न रडार के बारे में कुछ पढ़कर आइये, या प्लेन के सामने जाइये और पायलट से ही रडार के बारे में पूछ लीजिए.

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में एयर स्ट्राइक का जिक्र करते-करते 'रडार' सिस्टम का कॉन्सेप्ट ही घुमा दिया था. पीएम ने कहा था - ‘’एयर स्ट्राइक वाले दिन खराब मौसम की समस्या आ गई. एक्सपर्ट्स का सवाल था कि क्या इस मौसम में हमें मिशन को टाल देना चाहिए. तो मैंने कहा इतने बादल हैं, बारिश हो रही है, तो एक फायदा भी है कि हम रडार से बच सकते हैं.’’

पीएम मोदी के उसी बयान का जिक्र करते  हुए राहुल गांधी ने कहा-
पीएम मोदी का तरीका ये है कि किसी से राय नहीं लेते, वो एक्सपर्ट्स को सलाह दे रहे हैं कि बादल में स्ट्राइक करनी चाहिए. स्ट्रैजजी वाले एक्शन सर्कस नहीं होते, हमारी सरकार में भी 6 सर्जिकल स्ट्राइक हुए, लेकिन हमने  कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर बात नहीं की, लेकिन पीएम मोदी सेना पर भी राजनीति कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में राहुल गांधी ने ‘न्याय’ से लेकर हेल्थकेयर, रेलवे, विदेश नीति जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की.

ये भी पढ़ें- न्याय से ठीक होगी इकनॉमी, दूर होगी बेरोजगारी:राहुल गांधी Exclusive

सरकार पर ये बोले राहुल गांधी

क्विंट के साथ इंटरव्यू में सरकार बनाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ''मैंने पहले से साफ कर दिया है कि सरकार बनाने को लेकर मैं पहले से कुछ नहीं बोलूंगा. जनमत सामने आने के बाद ही मैं कुछ बोलूंगा. इस सवाल का जवाब 23 मई को जनता देगी. इसके साथ ही राहुल ने दावा किया इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर नहीं आएगी.

न्याय से ठीक होगी इकनॉमी, दूर होगी बेरोजगारी:राहुल गांधी Exclusive

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×