ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ी जीत पर बोले केजरीवाल- “दिल्ली वालों गजब कर दिया, I Love U”

दिल्ली में जीत पर अरविंद केजरीवाल...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों को धन्यवाद किया है. साथ ही केजरीवाल ने हनुमान जी का भी शुक्रिया किया.

केजरीवाल ने कहा, "मैं तीसरी बार AAP में अपना विश्वास जताने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह उन लोगों की जीत है जो मुझे अपना बेटा मानते हैं और हमें वोट देते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनुमान जी का धन्यवाद करते हुए केजरीवाल ने कहा-

“आज मंगलवार है. हनुमान जी का दिन है. हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है. हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद. हनुमान जी ने दिल्ली के लोगों को आशीर्वाद दिया है. हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम अगले पांच सालों तक लोगों की सेवा करते रहें.”

केजरीवाल ने कहा, “दिल्लीवालों गजब कर दिया आप लोगों ने, आई लव यू. ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया. दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है 'काम की राजनीति'. ये देश के लिए अच्छा है.”

उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा भंग की

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को राजधानी की छठी विधानसभा को भंग कर दिया है. चुनाव परिणामों के घोषित होने के बाद से नई विधानसभा का गठन होना है. आम आदमी पार्टी (आप) रुझानों में बहुत आगे चल रही है और तीसरी बार एक बार फिर से दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. पूर्व विधानसभा का कार्यकाल इस माह खत्म हो रहा था.

आम आदमी पार्टी मतगणना के मौजूदा रुझानों में कुल 70 में से 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी सात सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×