चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. सुप्रियो पर मतदान के दौरान बूथ संख्या 199 में कथित तौर पर हंगामा करने और एक पोलिंग एजेंट और एक अधिकारी को धमकी देने का आरोप है.
इसके अलावा सोमवार को मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला होने की भी खबर है, हमला उस वक्त हुआ जब वो बाराबनी में एक पोलिंग स्टेशन के बाहर खड़े थे.
जानकारी के मुताबिक, पोलिंग बूथ पर बाबुल सुप्रियो की चुनाव अधिकारियों से तीखी बहस हुई थी, इसके बाद टीएमसी समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच लाठियां भी चलीं. इसके बाद बाबुल सुप्रियो ट्वीट कर भी राज्य में कई जगह चुनावी हिंसा होने के आरोप लगाए.
बाबुल सुप्रियो ने कहा, "मैं खुद केंद्रीय सुरक्षा बलों को उस मतदान केंद्र पर ले जाऊंगा. ये बहुत अच्छा है कि पश्चिम बंगाल के लोग जागरूक हैं और वो केंद्रीय बल चाहते हैं ताकि अपना वोट डाल सकें. यही कारण है कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं." आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो, टीएमसी उम्मीदवार मुनमुन सेन, सीपीआई (एम) के गौरांग चटर्जी और कांग्रेस के बिस्वरूप मंडल के खिलाफ चुनाव में हैं.
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुनमुन सेन ने कहा है कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे सुबह की चाय देरी से मिली. इस वजह से सुबह लेट उठी. मैं इस पर क्या कह सकती हूं. मुझे सच में कुछ नहीं मालूम."
बाबुल सुप्रियो के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "प्लीज उनका नाम न लें. मैं तब बात नहीं करूंगी."
बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच राज्य में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं. राज्य में आज बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट (सु), वर्द्धमान पूर्व (सु), वर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (सु) और बीरभूम में मतदान हो रहा है.
चुनाव अधिकारी ने बताया, ‘‘पहले दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, उसके बाद हिंसक घटनाओं की सूचना मिलने लगी. हमने सभी जगहों से रिपोर्ट मंगवाई है. हमारे अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.'' राज्य की इन आठों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चौतरफा मुकाबला है.
मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की खबरों के बीच बीजेपी ने राज्य में हर मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग करते हुए सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. बीजेपी ने शिकायत करते हुए कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ‘‘राज्य में लोकतंत्र को बंधक बना लिया है''. बीजेपी से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और पार्टी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी शामिल थे.
नकवी ने आरोप लगाया, ‘‘सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य में लोकतंत्र को बंधक बना लिया है और वो हिंसा में शामिल हैं. स्थानीय मशीनरी उनका समर्थन कर रही है और हमलोग सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)