ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana Results 2019: किसके सिर सजा ताज, किसको मिली हार,जानें यहां

हरियाणा की 10 हॉट सीटों पर अब तक कैसा है बीजेपी-कांग्रेस का हाल, यहां जानिए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी बहुमत से दूर दिख रही है. इस बार सियासी जंग में बीजेपी ने संदीप सिंह और बबीता फोगाट जैसे चेहरे को भी मौका दिया. वहीं कांग्रेस ने कई पुराने चेहरों पर भरोसा जताया.

हरियाणा की 10 हॉट सीटों पर अब तक कैसा है बीजेपी-कांग्रेस का हाल, कौन-जीता-कौन हारा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Palwal विधानसभा सीट

बीजेपी ने इस सीट से दीपक मंगल को उतारा है. वहीं कांग्रेस की ओर से करण दलाल सियासी मैदान में उतरे हैं. दीपक मंगला (बीजेपी) ने जीत हासिल की है.

Gurgaon विधानसभा सीट

गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुधीर सिंगला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर को शिकस्त दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Faridabad विधानसभा सीट

फरीदाबाद एनआईटी सीट से कांग्रेस के नीरज शर्मा ने जीत हासिल की है. नीरज ने बीजेपी के नागेंद्र को शिकस्त दी है. नीरज को 61686 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonipat विधानसभा सीट

सोनीपत विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुरेंद्र पनवर ने जीत हासिल की है. सुरेंद्र ने बीजेपी की कविता जैन को मात दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Panipat विधानसभा सीट

पानीपत सिटी से बीजेपी के प्रमोद कुमार विज ने जीत हासिल की है. प्रमोद को 39536 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ambala कैंट सीट

अंबाला कैंट सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज इस सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं. इस बार कांग्रेस ने वेणु सिंगला अग्रवाल को मैदान में उतारा था. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भी अनिल विज की जीत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnal विधानसभा सीट

करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहरलाल खट्टर ने जीत हासिल की है. मनोहरलाल खट्टर लगातार दूसरी बार यहां से चुनाव लड़े थे. खट्टर का मुकाबला कांग्रेस के तरलोचन सिंह से है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hisar विधानसभा सीट

हिसार विधानसभा सीट से बीजेपी के कमल गुप्ता ने जीत हासिल की है. कमल गुप्ता का हिसार विधानसभा सीट से मुकाबला कांग्रेस के राम निवास राणा से था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sirsa विधानसभा सीट

विवादों में रहे कांग्रेस के गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा सीट से शुरुआती रुझानों से ही आगे चल रहे थे. गोपाल कांडा ने इस चुनाव में जीत हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dadri विधानसभा सीट

हरियाणा की दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और पहलवान बबीता फोगाट चुनाव हार गई हैं. उनका मुकाबला जेजेपी के सतपाल सांगवान से था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rohtak विधानसभा सीट

रोहतक विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा ने जीत हासिल की है. भारत को 46170 वोट मिले हैं. हरियाणा की रोहतक विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल 2014 में बीजेपी से मनीष ग्रोवर ने यहां से जीत हासिल की थी, इस साल फिर से बीजेपी ने मैदान में मनीष को उतारा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rewari विधानसभा सीट

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चिरंजीव राव ने जीत हासिल की है , जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nuh विधानसभा सीट

नूंह में तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने पर भाजपा के जाकिर हुसैन 10324 वोट, जबकि कांग्रेस के आफताब अहमद को 9721 और जेजेपी के तैयब घासेड़िया 6790 वोट मिले थे. हालांकि आगे के चरणों में आफताब अहमद ने बढ़त हासिल की. हरियाणा विधानसभा की नूंह सीट से आफताब ने जीत हासिल की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×