Himachal Pradesh Elections 2022: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को निर्धारित की गई है. हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों ही प्रदेशों में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बीजेपी दोनों ही राज्यों में सरकार वापसी करने का दावा कर रही है.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को चुनौती कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दे रहीं हैं. हिमाचल प्रदेश में किसका पलड़ा भारी है. प्रदेश का चुनावी समीकरण क्या कहता है? इन सारे सवालों के जवाब क्विंट हिंदी की इस चुनावी चर्चा में जानिए.
हिमाचल में पार्टियों ने किए क्या वादे?
कांग्रेस और बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में, रोजगार, किसान, महिला सुरक्षा और नई योजनाओं का जिक्र किया गया है. बीजेपी ने कहा है कि सरकार बनने के बाद चरणबद्ध तरीके से 8 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि उसकी सरकार बनने पर एक लाख नौकरी दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)