देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं जो 19 मई 2019 तक चलेंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. अगर आपको वोट डालना है और आपके पास वोटर आई कार्ड नहीं है. ऐसे में आप मतदान कैसे करेंगे. कहीं आपका नाम वोटर लिस्ट से कट तो नहीं गया. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं. वोटर लिस्ट में नाम आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो आप ऑनलाइन 'मतदाता सूचना पर्ची' का प्रिंट निकाल सकते हैं. लेकिन आपको किसी अन्य फोटो आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी. इस पर्ची और फोटो आईडी फ्रूफ के जरिये आप बूथ पर जाकर वोट डाल सकते हैं. वोटर पर्ची कैसे निकालें, इसे जान लीजिए.
Lok Sabha Chunav 2019: इस तरह चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
- सबसे पहले अपने मोबाइल या पीसी पर मोबाइल मतदाता सेवा की साइट www.nvsp.in की वेबसाइट खोलें.
- वेबसाइट पर बाईं तरफ Search का ऑप्शन होगा. इस पर क्लिक करेंगे तो नई विंडो खुल जाएगी.
- नई विंडो पर वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के दो ऑप्शन होंगे. पहले तरीका तो यह है पिता का नाम, राज्य, जन्म तिथि, विधानसभा क्षेत्र आदि भर कर खोजा जा सकता है. दूसरा तरीका यह है कि क्रम संख्या से सर्च करें.
- जानकारी भरने के बाद कोड डालें और फिर Search बटन पर क्लिक करें.
- आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो स्क्रीन पर आ जाएगा.
लोकसभा चुनाव: 90 करोड़ वोटर डालेंगे वोट
इस साल लोकसभा चुनाव में देश भर के लगभग 90 करोड़ वोटर मतदान करेंगे. लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा वोटर्स पहली बार वोट करेंगे. लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव होता है. किसी पार्टी को बहुमत के लिए 272 जरूरी सीटें हैं. पिछली बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को पूरा बहुमत मिला था.
देश में लगभग 30 साल बाद किसी पार्टी को अकेले पूर्ण बहुमत 2014 के चुनाव में मिला था. चुनाव के लिए अभी भी पार्टियों का गठबंधन चल रहा है. बीजेपी को हराने के लिए सबसे बड़ा गठबंधन उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी ने किया है. हालांकि पूरे देश में विपक्षी दलों का गठबंधन नहीं हो सका है.
देखें वीडियो : My Vote चौपाल: अब वोटर बोलेंगे और नेता सुनेंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)