ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हो सकते हैं अगले BJP अध्यक्ष, शाह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?

अमित शाह की जगह दो नामों पर चल रही है चर्चा

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की जनता ने बीजेपी को एक बार फिर केंद्र की सत्ता की चाबी दे दी है. अगले कुछ ही दिनों में एक बार फिर मोदी सरकार अपना कामकाज शुरू करेगी. इसके साथ ही मोदी के नए कैबिनेट का भी गठन होगा. बताया जा रहा है कि अमित शाह को मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन इसके बाद असली सवाल ये है कि बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा और किसके हाथों में अगले पांच साल के लिए होगी पार्टी की बागडोर?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन दो नामों पर चर्चा तेज

अमित शाह की जगह बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर फिलहाल दो नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को बीजेपी की देखरेख का जिम्मा सौंपा जा सकता है. हालांकि 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बाद साफ हो जाएगा कि पार्टी की जिम्मेदारी किसे मिलेगी.

पीएम मोदी के करीबी अमित शाह ने पार्टी को पिछले पांच सालों में देश की सबसे मजबूत पार्टी के तौर पर पेश किया. उन्होंने अपनी सियासी बिसात बिछाने के लिए जाना जाता है. शाह ने कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसीलिए उनकी जगह भरना मोदी के लिए एक चुनौती साबित होगा
0

शाह को मिलेगी अहम जिम्मेदारी?

बताया जा रहा है कि अमित शाह को अब उनके काम का बड़ा ईनाम दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर अरुण जेटली अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर ब्रेक लेने की बात करते हैं तो ऐसे में अमित शाह को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर शाह को लेकर किसी ने भी बयान नहीं दिया है. इस पर अंतिम फैसला पीएम मोदी को लेना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी

बीजेपी हमेशा कुछ ऐसा करने को जानी जाती है, जिसे कोई नहीं सोच सकता. इसीलिए इस बार नई कैबिनेट में भी कई चौंकाने वाले फैसले दिख सकते हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी पहली बार सांसद चुने गए कुछ नेताओं को बड़ा मौका दे सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×