लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक्टर कमल हासन ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार हिस्सा नहीं लेंगे. अपनी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) का घोषणा पत्र और उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए साउथ के इस एक्टर ने कहा कि मैं चुनावी मैदान में नहीं उतरूंगा. कमल हासन ने कहा कि मैं पार्टी के बाकी उम्मीदवारों के लिए कैंपेनिंग करूंगा.
घोषणा पत्र में किए कई वादे
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं. जिसमें महिलाओं के लिए समान वेतन, आरक्षण, किसान और रोजगार जैसे मुद्दे शामिल हैं. कमल हासन ने महिलाओं को मिलने वाले वेतन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को पुरुषों के समान वेतन मिलना चाहिए. अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वो महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे.
कमल हासन की पार्टी एमएनएम ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनावों के लिए पिछले हफ्ते अपने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी लेगी.
कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरें
इससे पहले कमल हासन की कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की खबरें सामने आई थीं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके घर पर मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने तमिलनाडु के राजनीतिक हालात समेत कई मुद्दों पर बातचीत भी की. मुलाकात के बाद गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'कमल हासन से मिलकर अच्छा लगा. हमने तमिलनाडु में सियासी हालात सहित दोनों पार्टियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की'.
कमल हासन की पार्टी को बैटरी टॉर्च चुनाव चिन्ह दिया गया है. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद हासन ने ट्वीट कर कहा था, "एमएनएम आगामी चुनावों के लिए हमें 'बैटरी टॉर्च' चुनाव चिन्ह देने पर चुनाव आयोग को धन्यवाद देती है. एमएनएम तमिलनाडु और भारतीय राजनीति में एक नए युग के लिए 'मशाल-वाहक' बनने का प्रयास करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)