ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election Result 2024: रुझानों में NDA को बहुमत, INDIA गुट की सीटों में लगातार इजाफा

Lok Sabha Chunav 2024 Result: नरेन्द्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, दिग्गज उम्मीदार अपनी सीटों पर कैसा परफॉर्म कर रहे हैं?

Published
चुनाव
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हुए एक घंटे निकल गए हैं. हमारे सामने अगली सरकार कौन बना रहा है, इसके जवाब के रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. कुल 542 लोकसभा सीटों पर गिनती जारी है. सुबह 11 बजे तक इनमें से लगभग 290 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए आगे है. वहीं विपक्षी पार्टियों का इंडिया गुट अभी 230 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

हम आपको बताएंगे कि अबतक के रूझानों में किसकी सरकार बनती दिख रही है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काउंटिंग केवल 542 सीटों पर ही हो रही है. बीजेपी ने एक सीट, सूरत पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है.

लोकसभा चुनाव में जादुई आंकड़ा 272 है. यानी केंद्र में सरकार बनाने के लिए, किसी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 निर्वाचन क्षेत्र जीतने की आवश्यकता होती है.

2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे

2014 में, जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार तीसरी बार वापसी की कोशिश कर रही थी, तो उन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व में 'नए' कलेवर वाली बीजेपी के उभार का सामना करना पड़ा. तमाम एग्जिट पोल के अनुमानों को पार करते हुए, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 336 सीटें जीतीं, जबकि यूपीए महज 60 सीटों पर सिमट गई. इनमें से बीजेपी ने 282 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं.

पांच साल पहले, 2019 में, एक बार फिर "मोदी लहर" चली. एनडीए ने अपनी पिछली स्थिति को और बेहतर किया. एनडीए ने कुल 352 सीटें जीतीं, जबकि यूपीए को 92 सीटें मिलीं. इनमें से बीजेपी ने 303 और कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं.

सिर्फ एक बार पार हुई '400 सीट' की रेखा  

बीजेपी ने इस बार के चुनाव में नारा दिया था- 'अबकि बार 400 पार'. भारत के चुनावी इतिहास में, किसी पार्टी ने यह संख्या केवल एक बार पार की है- जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 414 सीटें (कुल 541 सीटों में से) जीती थीं.

आजादी के बाद शुरुआती वर्षों में भी, जब कांग्रेस प्रमुख पार्टी थी, उसकी संख्या इससे कम ही रही. 1951-52 के बीच और 1977 तक, पार्टी की उच्चतम सीट संख्या 1957 में 371 थी, जबकि 1951-52, 1957, 1962 और 1971 में उसने 300 से अधिक सीटें जीतीं. हालांकि, इमरजेंसी के बाद 1977 के चुनाव में, कांग्रेस ने केवल 154 सीटें जीतीं. 1980 तक, यह 353 सीटों तक पहुंच गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×