ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल के नतीजे कितने सही? जानिए कौन-सा रहा सटीक और कौन-सा गलत

इंडिया टुडे-एक्सिस ने मारी बाजी, एबीपी न्यूज दूर-दूर तक नहीं

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर सत्ता में आ रही है. आखिरकार एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सही साबित हुई कि एनडीए पूर्ण बहुमत से वापसी कर रही है. लेकिन सवाल ये है कि कौन-से न्यूज चैनल या एजेंसी का एग्जिट पोल फाइनल नतीजों के सबसे करीब रहा और कौन-सा नतीजों के एकदम उलट साबित हुआ. आइए हम आपको बताते हैं...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है 542 लोकसभा चुनाव नतीजों का रुझान

  • NDA- 352
  • UPA- 88
  • Others- 102

दो एग्जिट पोल हुए सही साबित

19 मई को सात चरणों में 542 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद उसी दिन शाम को कई बड़े न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए. इनमें से इंडिया टुडे-एक्सिस और न्यूज24 चाणक्य एग्जिट पोल के आंकड़े चुनाव के नतीजों के सबसे सटीक साबित हुए.

इंडिया टुडे-एक्सिस ने अनुमान जताया था कि एनडीए को 339 से 365 और यूपीए को 77 से 108 के बीच सीटें मिलेंगी. वहीं न्यूज24-चाणक्य ने एनडीए को 350 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. चुनाव के फाइनल नतीजे इन दोनों एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक रहे.

0
इंडिया टुडे-एक्सिस ने मारी बाजी, एबीपी न्यूज दूर-दूर तक नहीं
एबीपी न्यूज का एग्जिट पोल एकदम गलत साबित हुआ
(फोटो: क्विंट हिंदी)

ABP न्यूज दूर-दूर तक नहीं

एग्जिट पोल में ज्यादातर न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने एनडीए को 300 के करीब या इससे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया था. लेकिन एबीपी न्यूज-नीलसन ने एनडीए को बहुमत से कम 267 सीटें मिलने का दावा किया था. वहीं यूपीए के खाते में 127 सीटें डाली थी, लेकिन यूपीए 90 से कम सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. इस तरह एबीपी न्यूज का एग्जिट पोल एकदम गलत साबित हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×