ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019:पहले चरण के 10 सबसे ज्यादा और कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

चेवेल्ला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की कुल संपत्ति 895 करोड़ से ज्यादा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होनी है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने इनमें से 1266 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की है.

रिपोर्ट में पहले चरण के चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे दस सबसे अमीर और दस सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले चरण के 10 सबसे अमीर उम्मीदवार

  1. तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी पहले चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास कुल 895 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  2. आंध्रप्रदेश की विजयवाड़ा सीट से वाईएसआरसीपी उम्मीदवार प्रसाद वीरा पोलतुरी के पास 347 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  3. आंध्र प्रदेश खी नरसापुरम सीट से वाईएसआरसीपी उम्मीदवार कनुमुरु रघु राम कृष्णा राजू के पास 325 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  4. आंध्र प्रदेश की गुंटुर सीट से टीडीपी उम्मीदवार जयदेव गल्ला के पास 305 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  5. उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट से बीएसपी सांसद मलूक नागर के पास 249 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  6. आंध्र प्रदेश की विशाखापत्तनम सीट से टीडीपी उम्मीदवार भारत मथुकुमिल्ली के पास 232 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  7. आंध्र प्रदेश की नेल्लोर सीट से वाईएसआरसीपी उम्मीदवार अदल प्रभाकर रेड्डी के पास 221 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  8. आंध्र प्रदेश की राजमपेट सीट से टीडीपी उम्मीदवार डीए सत्यप्रभा के पास 220 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  9. आंध्र प्रदेश का विशाखापत्तनम सीट से वाईएसआरसीपी उम्मीदवार एमवीवी सत्यनारायण के पास 202 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
  10. उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के पास 184 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है

पहले चरण के सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

  1. तेलंगाना की चेवल्ला सीट से प्रेम जनता दल के उम्मीदवार नल्ला प्रेम कुमार सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं. उनके पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ 500 रुपये हैं
  2. ओडिशा की कोरापुट सीट से सीपीआई(एमएल) के उम्मीदवार राजेंद्र केंद्रुका के पास संपत्ति के नाम पर 565 रुपये हैं
  3. तेलंगाना की निजामाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अलाकुंता राजन्ना के पास संपत्ति के नाम पर एक हजार रुपये हैं
  4. तेलंगाना की चेवल्ला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जेदुपल्ली यादियाह के पास भी संपत्ति के नाम पर एक हजार रुपये हैं
  5. तेलंगाना की पेड्डापल्ली सीट से पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार इरुगुराला भाग्य लक्ष्मी के पास संपत्ति के नाम पर दो हजार रुपये हैं
  6. आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा सीट से इंडिया प्रजा बंधु पार्टी की उम्मीदवार अंदुकुरी विजया भास्कर के पास संपत्ति के नाम पर 5000 रुपये हैं
  7. लक्षद्वीप सीट से सीपीआई उम्मीदवार अली अकबर के पास संपत्ति के नाम पर 5000 रुपये हैं
  8. तेलंगाना की सिंकदराबाद सीट से इंडिया प्रजा बंधु पार्टी के उम्मीदवार अंडुकुरी विजया भास्कर के पास 5000 रुपये हैं
  9. त्रिपुरा की त्रिपुरा वेस्ट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के पास 6,587 रुपये हैं
  10. तेलंगाना की करीमनगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गंगारापु तिरुपाठी के पास 7 हजार रुपये हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×