ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरभंगा से नहीं धनबाद सीट से लड़ेंगे कांग्रेस के कीर्ति आजाद

इसी साल फरवरी महीने में कांग्रेस में शामिल हुए थे कीर्ति आजाद 

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में झारखंड राज्य की दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने झारखंड की धनबाद लोकसभा सीट से कीर्ति आजाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं खूंटी सुरक्षित सीट से कालीचरन मुंडा को चुनाव मैदान में उतारा है.

क्रिकेटर से राजनेता बने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद इसी साल फरवरी महीने में कांग्रेस में शामिल हुए थे. कीर्ति आजाद ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की दरभंगा सीट से जीत हासिल की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसी साल फरवरी महीने में कांग्रेस में शामिल हुए थे कीर्ति आजाद 
0

जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद निलंबित हुए थे आजाद

तीन बार सांसद रहे कीर्ति आजाद को बीजेपी से साल 2015 में दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निलंबित कर दिया गया था. उस समय केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं कीर्ति आजाद?

  • कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर हैं. 1983 में हुए वर्ल्डकप की टीम का हिस्सा रहे
  • कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं
  • बीजेपी के टिकट पर तीन बार सांसद चुने जा चुके हैं
  • साल 2015 में डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे
  • इसके बाद बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
  • कीर्ति आजाद दरभंगा लोकसभा सीट से 1999,2009 और 2014 में सांसद चुने गए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×