लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में झारखंड राज्य की दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने झारखंड की धनबाद लोकसभा सीट से कीर्ति आजाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं खूंटी सुरक्षित सीट से कालीचरन मुंडा को चुनाव मैदान में उतारा है.
क्रिकेटर से राजनेता बने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद इसी साल फरवरी महीने में कांग्रेस में शामिल हुए थे. कीर्ति आजाद ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की दरभंगा सीट से जीत हासिल की थी.
जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद निलंबित हुए थे आजाद
तीन बार सांसद रहे कीर्ति आजाद को बीजेपी से साल 2015 में दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निलंबित कर दिया गया था. उस समय केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे.
कौन हैं कीर्ति आजाद?
- कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर हैं. 1983 में हुए वर्ल्डकप की टीम का हिस्सा रहे
- कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं
- बीजेपी के टिकट पर तीन बार सांसद चुने जा चुके हैं
- साल 2015 में डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे
- इसके बाद बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
- कीर्ति आजाद दरभंगा लोकसभा सीट से 1999,2009 और 2014 में सांसद चुने गए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)