ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019ःअपने पिता की पार्टी को चुनौती देंगे नई पीढ़ी के ये नेता

पुत्रों ने पकड़ा अलग रास्ता, बेबस रह गए पावरफुल पिता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेरे बेटे ने पार्टी बदल ली है इसलिए अपने बेटे से सभी रिश्ते खत्म करता हूं. आज से अभी से सारे सामाजिक संबंध खत्म.

ये कहानी फिल्मी नहीं 100 टका राजनीतिक है और इसकी स्क्रिप्ट लिखी है लोकसभा चुनाव ने. जैसे जीवन भर भाजपाई रहे पिता मेजर खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी लोकसभा टिकट लेकर कांग्रेसी हो गए, तो घनघोर कांग्रेसी राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सांसद बनने के लिए भाजपाई हो गए. ताजा ताजा भाजपाई बने जयवीर सिंह तो अपने बेटे के कांग्रेसी बनने से ऐसे खफा हुए कि उन्हें पब्लिक में मुनादी करके रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया.

उत्तर प्रदेश लेकर महाराष्ट्र तक बड़े नेताओं के बेटे सियासी जमीन तलाशने के लिए अपने ही घर में, अपने ही पिता के खिलाफ विद्रोह कर चुके हैं. नामी गिरामी नेताओं के बेटों ने साफ कर दिया है मकसद है सांसद बनना, पिता की पार्टी टिकट नहीं देगी तो विरोधी ही सही.

लेकिन इन बेटों का बायोडेटा देखकर आप चौंकने की बारी आपकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयवीर सिंह Vs अरविंद सिंह (पिता भाजपाई, बेटा कांग्रेसी)

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर सीट से बीजेपी के बड़े नेता ठाकुर जयवीर सिंह के बेटे डॉ. अरविंद कुमार चौहान लोकसभा टिकट पाने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे पिता जयवीर आगबबूला हो गए. बोले शादी के बाद लड़के की विचारधारा ही बदल गई.

हालांकि जयवीर खुद ही साल पिछले साल विचारधारा बदलकर बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुए हैं. लेकिन बेटे ने जब पार्टी बदली तो पिता को गुस्सा आ गया. 2014 के लोकसभा चुनाव में अरविंद ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की टिकट पर किस्मत आजमाई थी, तब पिता जयवीर सिंह बीएसपी में ही थे.

बहरहाल, ये विचारधारा का टकराव है, या अपने लिए अलग सियासी जमीन तैयार करने की छटपटाहट, ये तो वही जानें.

राधाकृष्ण विखे पाटिल Vs सुजय विखे पाटिल (पिता कांग्रेसी, बेटा भाजपाई)

महाराष्ट्र के विखे पाटिल परिवार में भी घर में ही तलवारें खिंच गई हैं. राज्य कांग्रेस के बड़े नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल बीते हफ्ते बीजेपी में शामिल हो गए.

सुजय के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी. सजय ने बीजेपी में शामिल होने के फैसले पर कहा-

‘मैंने यह फैसला अपने पिता के खिलाफ लिया है. मुझे नहीं पता कि मेरे पैरंट्स इस फैसले का कितना समर्थन करेंगे, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व में मैं अपना सबकुछ झोंक दूंगा ताकि मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर सकें.’

बताया जा रहा है कि सुजय महाराष्ट्र की अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन जब कांग्रेस से बात बनती नहीं, दिखी तो वह पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर बीजेपी में शामिल हो गए.

पुत्रों ने पकड़ा अलग रास्ता, बेबस रह गए पावरफुल पिता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए विखे पाटिल
(फोटोः @MaharashtraBJP)

वहीं, अपने बेटे सुजय पाटिल के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर राधाकृष्ण पाटिल ने कहा, 'सुजय ने बीजेपी में शामिल होने से पहले मुझसे सलाह नहीं ली थी. जहां तक मेरे विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देने का सवाल है तो मैं कहना चाहूंगा कि मैं वही करूंगा जो मेरी पार्टी का नेतृत्व मुझसे कहेगा.'

बहरहाल, अब स्थिति ये है कि सवालों से घिरे पिता को जवाब देते नहीं बन रहा और बेटा पिता की ही पार्टी को चुनौती दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसी खंडूरी Vs मनीष खंडूरी (पिता भाजपाई, बेटा कांग्रेसी)

उधर, उत्तराखंड भी इस राजनीतिक उठापटक से अछूता नहीं रहा है. उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हाल यहां भी वही है, ऐसा माना जा रहा है कि मनीष लोकसभा चुनाव की टिकट के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

पुत्रों ने पकड़ा अलग रास्ता, बेबस रह गए पावरफुल पिता
कांग्रेस में शामिल हुए मनीष खंडूरी
(फोटोः @INC)

उधर, कांग्रेस के इस कदम को उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी की राजनीतिक विरासत को भुनाने के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, मनीष की व्यक्तिगत राजनीतिक जमीन नहीं है, लेकिन उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी तीन दशक से सियासत में सक्रिय हैं. वह सूबे में बीजेपी के शीर्ष नेताओं में शुमार हैं. ऐसे में कांग्रेस मानकर चल रही कि मनीष के चुनाव मैदान में उतरने पर उनके साथ ही पाटी को खंडूरी की राजनीतिक विरासत का लाभ मिलेगा.

बहरहाल, अपने बयानों से राजनीतिक विरोधियों का मुंह बंद कर देने वाले इन नेताओं से अपने बेटों के विपक्षी खेमे में चले जाने पर कुछ भी बोले नहीं बन रहा है, अब उम्मीद है तो बस यही कि 'बेटा हमारा बड़ा नाम करेगा.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×