ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव | ओडिशा में BJP के लिए कोई चांस नहीं: सर्वे

ये सर्वेक्षण 10 राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में फरवरी में किया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओडिशा देश के चुनिंदा राज्यों में है, जो 2014 चुनाव में नरेन्द्र मोदी लहर से अछूता था. कारण था, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अभेद्य लोकप्रियता. पटनायक की बीजू जनता दल ने ओडिशा में लोकसभा की 21 में से 20 सीटों पर कब्जा किया.

लेकिन इस चुनाव में बीजेपी को राज्य में उल्लेखनीय बढ़त की उम्मीद है. पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में कई बार दौरा किया, जिसे देखकर ये कयास लगाए जा सकते हैं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री इस बार राज्य की एक लोकसभा सीट, और शायद पुरी सीट से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन बीजेपी के प्रयासों का मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर कोई असर पड़ता नहीं दिखता. हाल में उन्होंने घोषणा की कि बीजू जनता दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव की 33 फीसदी सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाएगा. सोमवार, 18 मार्च को पटनायक ने बीजेडी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें ये घोषणा साफ-साफ झलक रही थी. पहली सूची के नौ उम्मीदवारों में तीन महिलाएं थीं.

पटनायक ने पहली लिस्ट में भारी फेरबदल किया है. इनमें वर्तमान सांसद और विधायक भी शामिल हैं. कई लोगों का मानना है कि ये फैसला चुनाव में पार्टी प्रदर्शन पर भरोसे का नतीजा है.

पोल आईज के चुनाव पूर्व सर्वे पर ध्यान दिया जाए, तो ये विश्वास बेजा नहीं है. सर्वे के मुताबिक, पटनायक की बीजेडी राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर कब्जा कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे कहता है कि बीजेडी को राज्य में करीब 50 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इस लिहाज से उसे बीजेपी की तुलना में 25 फीसदी की बढ़त प्राप्त है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेडी के विशेषकर जगतसिंहपुर, बरहामपुर, कटक और कांडमाल जैसे लोकसभा क्षेत्रों में बढ़त मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे के मुताबिक, ओडिशा में बीजेडी का परचम लहराना तय है, फिर भी इसके विजय सफर के रास्ते में तीन रोड़े आ सकते हैं:

स्नैपशॉट
  • 1. पार्टी रैंक में असंतोष और बगावत
  • 2. चुनाव में विपक्षी वोटों का एकीकरण
  • 3. विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोटों का बंटवारा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असंतोष और बगावत

पोल आईज का सर्वे फरवरी में किया गया था. मुमकिन है कि ओडिशा में चार चरणों में होने वाले चुनावों के दौरान समीकरण बदल जाएं. उदाहरण के लिए बरहामपुर बीजेडी का मजबूत गढ़ माना जाता है. यहां वरिष्ठ विधायक रमेश चायु पटनायक के समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके नेता को टिकट नहीं दिया गया, तो वो बगावत करेंगे. दूसरी ओर पटनायक को बरहामपुर विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया है. ये देखना होगा कि उन्हें राज्यसभा सीट के लिए टिकट दिया जाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: BJP के गढ़ में मोदी लहर नहीं, कांग्रेस को मिला आधार: सर्वे

बरहामपुर में बीजेडी के खिलाफ बगावत की एक और भारी आशंका है: लोकसभा चुनाव के लिए नवीन पटनायक ने पूर्व कांग्रेसी नेता चन्द्र शेखर साहू को टिकट दिया है. इससे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी हो सकती है.

बरहामपुर की ही तरह पटनायक ने कंधमाल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद प्रत्‍यूष राजेश्वरी के बजाय शिक्षा विभाग के बैरन अच्युता सामंत को टिकट दिया है. देखना है कि क्या उम्मीदवार बदलने से बीजेडी में अंदरूनी कलह पैदा होगी?

इसी प्रकार बारगढ़ में पटनायक ने वर्तमान सांसद प्रभास कुमार सिंह को टिकट नहीं दिया है. प्रभास कुमार सिंह स्थानीय बहुल ‘कुलीत’ समुदाय से हैं. उनकी जगह प्रसन्ना आचार्या को टिकट दिया गया है, जो बारगढ़ के नहीं, संभलपुर के रहने वाले हैं.

कुछ नेताओं के बीजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का भी पार्टी पर असर पड़ सकता है, मसलन, केन्द्रपाड़ा के सांसद बैजयंत 'जय' पांडा तथा नवरंगपुर सांसद बालभद्र मांझी. चुनाव तक दलबदल की अन्य संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी वोटों का एकीकरण

पोल आइज के सर्वे के मुताबिक बीजेडी सिर्फ तीन सीटों पर पीछे है, केयोंझर, सम्भलपुर और कोरापुट. पूर्वानुमान के मुताबिक बीजेपी को क्‍योंझर में ठीक-ठाक और सम्भलपुर में थोड़ी बढ़त मिली हुई है, जबकि आश्चर्यजनक रूप से कोरापुट में कांग्रेस को हल्की बढ़त प्राप्त है.

पूर्व मुख्यमंत्री और कोरापुट सीट से आठ बार कांग्रेसी सांसद गिरधर गमांग के अपने खेमे में शामिल होने के बाद बीजेपी की उम्मीद इस सीट पर बढ़ गई है. लेकिन बीजेपी में जयराम पांगी को लेकर असमंजस है, जिन्होंने 2009 में गमांग को हराया था. वो भी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट से टिकट मांग रहे हैं. बीजेडी नेता पांगी 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

हालांकि सुन्दरगढ़, क्‍योंझर तथा मयूरभंज के जनजातीय इलाकों में बीजेपी लोकप्रिय है, लेकिन कोरापुट जैसे दक्षिणी जनजातीय क्षेत्रों में ऐसा नहीं है.

इस लिहाज से गमांग तथा पांगी की भूमिका महत्त्वपूर्ण है. काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि क्या गमांग कांग्रेस के वोटों को बीजेपी की ओर खींचने में सफल होते हैं या नहीं.

बीजेपी की मुख्य चुनौतियां यही हैं – कांग्रेस के वोटों और साथ में अन्य बीजेडी विरोधी वोटों को अपने पाले में खींचना.

पोल आइज सर्वे के मुताबिक, अगर बीजेडी 50 फीसदी वोट हासिल करने में सफल रहती है, तो ये पहली बार होगा, जब बीजेडी का वोट शेयर कांग्रेस तथा बीजेपी के कुल वोट शेयर से अधिक होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दो चुनावों में इस बात का काफी फायदा मिला था कि विपक्षी वोट, दो राष्ट्रीय दलों में बंट गए थे. अगर बीजेपी या कांग्रेस किसी विशेष सीट पर सभी विपक्षी वोटों को एकजुट करने में सफल होती है, तो बीजेडी के लिए सात सीटों पर जीत हासिल करना मुश्किल हो जाएगा:

स्नैपशॉट
  • 1. बारगढ़
  • 2. मयूरभंज
  • 3. बालासोर
  • 4. जाजपुर
  • 5. कालाहांडी
  • 6. बोलांगीर
  • 7. केन्द्रपाड़ा

ये उन तीन सीटों के अलावा होंगी, जहां बीजेडी पहले ही विपक्षी दलों से पीछे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोटों का बंटवारा

ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर बीजेडी को क्लीन स्वीप करने से रोकने में अगला रोड़ा है, लोकसभा सीटों और विधानसभा सीटों में वोटों का बंटवारा. ओडिशा में साल 2004 से विधानसभा सीटों पर लोकसभा के साथ चुनाव हो रहे हैं.

2014 में बीजेपी को विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव में 3.9 फीसदी वोट अधिक मिले थे, जबकि दोनों चुनाव साथ-साथ हुए थे. ये आंकड़ा विशेषकर आठ लोकसभा सीटों पर अधिक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनमें चार सीट बीजेपी के लिए महत्त्वपूर्ण हैं – बारगढ़, जाजपुर, बालासोर तथा बोलनगीर. इन सीटों पर बीजेपी को विधासभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव में अधिक वोट मिले थे. पोल आइज के सर्वे के मुताबिक, अगर बीजेपी इन सीटों पर विपक्षी वोटों को एकजुट करने में सफल हो जाती है, तो बीजेडी को कड़ा मुकाबला दे सकती है.

पटनायक की पहुंच

लिहाजा इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि नवीन पटनायक ने क्यों बीजेपुर का अपना दूसरा चुनाव क्षेत्र बनाया है, जो बारगढ़ लोकसभा सीट के तहत आता है. गंजाम जिले में पड़ने वाले हिंजिली सीट के अलावा ये सीट चुनी गई है. निश्चित रूप से इस कदम को उत्तरी ओडिशा में बीजेडी का वोट शेयर बनाए रखने की पटनायक की कोशिश के रूप में देखा जा सकता है, जहां बीजेपी सेंध लगा रही है. बीजेपी की भावी योजना में बारगढ़ का महत्त्वपूर्ण स्थान है, जहां इस साल के आरम्भ में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी दौरा कर चुके हैं.

सुन्दरगढ़ सीट पर भी नजर रखने की आवश्यकता है. ये सीट साल 2014 में बीजेपी के हाथ लगी इकलौती सीट थी, जहां जनजातीयों के बीच अपनी पैठ रखने वाले जुअल ओराम विजयी हुए थे. बीजेडी ने इस सीट से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल के बेटी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनीता बिस्वाल को अपना उम्मीदवार बनाया था. झारसुगोडा के रहने वाले हेमानंद बिस्वाल ओडिशा के पहले जनजातीय मुख्यमंत्री थे.

ओडिशा में सुन्दरगढ़ इकलौती सीट है, जहां बीजेडी को कभी जीत नसीब नहीं हुई, जबकि राज्य में साल 2000 से उसका शासन चल रहा है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला जुअल ओराम और हेमानंद बिस्वाल के बीच रहा है.

पोल आइज का सर्वे संकेत देता है कि ओराम को इस बार जीत हासिल करने में कठनाई हो सकती है. लिहाजा बिस्वाल को उम्मीदवार बनाकर पटनायक ने दिग्गज बीजेपी नेता को हराने के लिए अच्छा व्यूह तैयार किया है.

विधानसभा चुनाव में पटनायक आसानी से अपनी सत्ता बनाए रख सकते हैं, और लोकसभा में भी उनके पास अच्छी तादाद में सीट आ सकती हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें दलबदल और बीजेडी विरोधी वोटों को संभावित रूप से एकजुट होने पर लगाम कसना होगा.

(सर्वे की कार्यपद्धति: ये सर्वेक्षण 10 राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में फरवरी में किया गया था. हर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अनियमित तरीके से चुनकर 50 व्यक्तियों का इंटरव्यू किया गया.)

यह भी पढ़ें: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट आज, शत्रुघ्न सिन्हा का कट सकता है टिकट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×