ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा के साथ 4 राज्य में होंगे विधानसभा चुनाव,जानिए पूरा शेड्यूल

लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग ने रविवार को 2019 लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया है. 11 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा शामिल है. इन सभी राज्यों के नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही आएंगे.

देखिए इन राज्यों में विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे.

लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल को होंगे. यहां कुल 175 विधानसभा सीटें हैं.

लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

सिक्किम

11 अप्रैल को ही सिक्किम में भी विधानसभा चुनाव होंगे. इस दिन यहां 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.

लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

ओडिशा

ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 147 विधानसभा सीटों वाले ओडिशा में चुनाव 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को होंगे.

लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
0

इन चार राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होना था. लेकिन भारत-पाक के बीच तनाव के चलते और सुरक्षा व्यवस्था के चलते जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं.

बता दें, लोकसभा चुनाव सात फेज में होंगे. पहले फेज का चुनाव 11 अप्रैल को होगा. वहीं दूसरे फेज का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे फेज का चुनाव 23 अप्रैल, चौथे फेज का चुनाव 29 अप्रैल, पांचवा फेज 6 मई, छठवां फेज 12 मई और सातवें फेज का चुनाव 19 मई को होगा.

पहले फेज में 91 लोकसभा सीटों पर, दूसरे में 97 सीटों पर, फेज 3 में 115 सीटों पर और 4 में 71 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं 5वें फेज में 51 सीटों पर, छठवें और सातवें में 59-59 सीटों पर चुनाव होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×