ADVERTISEMENTREMOVE AD

नफरत की राजनीति के खिलाफ वोट: 200 लेखकों ने की अपील

देशभर के विभिन्न भाषाओं के 200 से अधिक लेखकों ने वोटरों से नफरत की राजनीति के खिलाफ मतदान करने की अपील की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के कई भाषाओं के 200 से ज्यादा लेखकों ने लोगों से लोकसभा चुनाव में नफरत की राजनीति के खिलाफ वोट करने की अपील की है. इंडियन राइटर्स फोरम की ओर से जारी इस अपील में लेखकों ने लोगों से एक समान और विविध भारत के लिए वोट करने की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन कल्चरल फोरम ने 1 अप्रैल को अपने अपील में कहा:

“पिछले कुछ सालों में, हमने देखा है कि नागरिकों को उनके समुदाय, जाति, लिंग, या जिस क्षेत्र से वो आते हैं, के कारण उनके साथ मारपीट या भेदभाव किया जाता है. देश को बांटने के लिए नफरत की राजनीति का इस्तेमाल किया गया है.’’

‘हम अपनी विविधता को सुरक्षित रखना चाहते हैं

देशभर के 200 से अधिक लेखकों द्वारा साइन ये अपील 10 भाषाओं - हिंदी, गुजराती, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, तमिल, बंगला, पंजाबी, तेलुगु और मराठी में की गई है.

इस अपील में शामिल कई लेखकों में गिरीश कर्नाड, नयनतारा सहगल, मुकुल केसवन, मृणाल पांडे, टीएम कृष्णा और अरुंधति रॉय ने हस्ताक्षर किए हैं.

लेखकों ने अपनी अपील में कहा है कि वे नहीं चाहते हैं कि तर्क करने वाले, लेखक और कार्यकर्ता को निशाना बनाया जाए, क्योंकि आने वाले चुनावों में देश खुद एक चौराहे पर खड़ा है.

अपील में कहा गया है कि हाल के इन सालों में लेखकों, कलाकारों, फिल्म निर्माताओं, संगीतकारों को लगातार डराया-धमकाया गया है. उन्हें सेंसर करने की कोशिश की गई है. जिसने भी सत्ता पक्ष पर सवाल उठाए हैं उनके खिलाफ झूठे और भ्रामक प्रचार किए गए हैं. साथ ही उन्हें निराधार और हास्यास्पद आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने अपील में सभी लेखकों ने एक स्वर में महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा का पुरजोर विरोध किया है. इसके अलावा सभी लोगों नें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा के लिए रिसोर्स और उपाय और सभी के लिए समान अवसर की भी मांग की है.और अंत में सबने कहा, "सबसे बढ़कर, हम अपनी विविधता को बचाना चाहते हैं और लोकतंत्र को फलने-फूलने देना चाहते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×