हिंदी न्यूज चैनल टीवी-9 भारतवर्ष के लॉन्च के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एडिटर रवि प्रकाश से कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 31 मार्च को हुई लॉन्चिंग के बाद का ये वीडियो बताया जा रहा है. 21 सेकंड के वीडियो में पीएम मोदी, चैनल के CEO रवि प्रकाश से बात करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा,
‘’आपने ऐसे लोग भरे हुए हैं जिनके ब्लड में है मुझे गाली देना.’’ इसके जवाब में रवि प्रकाश ने कहा, ‘’उनमें बदलाव ला रहे हैं.’’ इसी वीडियो में पीएम मोदी ने हंसते हुए आगे कहा, ‘’ऐसा मत करो भाई, उनको जीने दो बेचारों को, उनकी आत्मा मर जाएगी तो मजा नहीं आएगा उनको.’’
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ये वीडियो ट्वीट किया और इसे मोदी जी की खुली धमकी बताया. सुरजेवाला ने लिखा, ‘‘सनसनीखेज व शर्मनाक! मोदी जी की TV 9 को खुली धमकी- जब PM खुले आम धमकियां देंगे, तो पत्रकारिता ‘गोदी मीडिया’ बनेगी ही.’’
सुरजेवाला की इस बात से ट्विटर पर कई लोग सहमत भी दिखे
फिर यही वीडियो आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा ने भी ट्विटर पर शेयर की.
कुछ लोगों को लगा, पीएम मोदी का इसमें कोई छुपा हुआ संदेश है
ट्विटर पर ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको लगा, ये मजाक था और पीएम मोदी की बात का गलत मतलब निकाला गया.
वहीं ट्विटर पर ही कुछ लोग ऐसे भी जो रवि प्रकाश से नाराज हो गए. उनका मानना है कि रवि प्रकाश पीएम मोदी को लेकर पक्षपात कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)