बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर आजकल चुनाव प्रचार में बिजी हैं. कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद उर्मिला पर चुनावी रंग पूरी तरह से चढ़ चुका है. उर्मिला चुनाव प्रचार के दौरान ऑटो ड्राइवर बन गईं और लोगों से वोट मांगने निकल पड़ीं.
उर्मिला मुंबई की नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है. रविवार को उर्मिला मुंबई के गोरई इलाके में ऑटोड्राइवर्स के साथ नजर आईं. उन्होंने खुद ऑटो भी चलाया.
उर्मिला बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता संजय निरूपम को हराया था. उर्मिला से जब पूछा गया कि वह राजनीति में नई हैं तो उनके खिलाफ चुनाव कैसे लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा था-
मैं इस बात से सहमत हूं कि उन्हें काफी अनुभव है, लेकिन मुझे काफी लोगों का समर्थन हासिल है और उम्मीद है कि इस सफर में वे मेरे साथ रहेंगे, क्योंकि मैं उनके सामने एक फिल्म स्टार के तौर पर पेश नहीं हो रही हूं.
उर्मिला चुनाव अभियान में दिन रात एक कर रही हैं, सोशल मीडिया पर उनके प्रचार की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
मुंबई की इस सीट से पहले भी एक फिल्मी सितारे चुनाव लड़ चुके हैं. 90 के दशक के सुपरहिट हीरो गोविंदा भी 2004 में कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़े थे और पांच बार के सांसद रहे बीजेपी के बड़े नेता राम नाईक को 50 हजार वोटों से हरा दिया था. लेकिन गोविंदा राजनीति में अपना स्टारडम बरकरार नहीं रख पाए और 2008 में गोविंदा ने इस्तीफा दे दिया था. अब इसी सीट से उर्मिला मातोंडकर अपनी किस्मत आजमाने चली हैं.
ये भी पढ़ें-
शत्रुघ्न से अमिताभ और हेमा से जया तक.... राजनीति में हिट और फ्लॉप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)