ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे की चुनावी रैली हिट,बीजेपी ने कहा-कॉमेडी शो 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे की चुनावी सभा पर बीजेपी का तंज 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी नेता महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की चुनावी सभाओं का कॉमेडी शो कह कर मजाक उड़ा रहे हैं. शुक्रवार को नांदेड़ में राज ठाकरे ने पहली चुनावी सभा की. राज्य के दूसरे हिस्सों में भी राज चुनावी रैलियां करेंगे. लेकिन बीजेपी को यह रास नहीं आ रहा है. बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने नांदेड़ की उनकी रैली पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इसका खर्चा कांग्रेस-एनसीपी के खाते में जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि वे इन पार्टियों को जिताने की अपील कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तावड़े ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एमएनएस का कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरा है. बावजूद इसके राज ठाकरे राज्य के कई शहरों में रैलियां कर रहे हैं. राज ठाकरे अपनी सभा में कांग्रेस और एनसीपी को जिताने की बात कर रहे हैं इसलिए राज ठाकरे की चुनावी सभा का खर्च स्थानीय कांग्रेस और एनसीपी उमीदवार के चुनावी खर्च में जोड़ा जाना चाहिए. शुक्रवार को जिस नांदेड़ में राज ठाकरे की सभा हुई वहां से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण.

राज ठाकरे के प्रचार को अच्छा रेसपॉन्स मिल रहा है

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे की मराठवाड़ा के नांदेड़ में हुई प्रचार सभा को अच्छा रेस्पॉन्स मिला. राज ठाकरे का भाषण सुनने बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.एमएनएस नेता संदीप देशपांडे का कहना है

राज की सभा में आ रही भारी भीड़ ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है इस लिए वे अब इस तरह के बयान दे रहे हैं 

राज ठाकरे ने नांदेड़ में अपने भाषण में फिर एकबार रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर देश की जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया.राज ठाकरे का कहना है इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री देश ने पहली बार देखा है. इतना बहुमत देश की जनता ने इंदिरा गांधी के बाद केवल पीएम मोदी को दिया लेकिन मोदी ने नोटबंदी कर जनता को पूरी तरह सड़क पर ला दिया.

राज ठाकरे ने कहा पीएम मोदी महाराष्ट्र में आकर क्यों अपनी सरकार के किए हुए कामों के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं ? क्यों बालाकोट अटैक को मुद्दा बनाना चाहते हैं. इसका सीधा मतलब है कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया है. इसलिए इस तरह के मुद्दों को उठाकर जनता को 2014 की तरह मूर्ख बना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस पर भी बरसे राज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में एक तरफ कई गांव सूखे की चपेट में है लेकिन दूसरी ओर हमारे मुख्यमंत्री राज्य का पानी गुजरात भेज रहे हैं. उन्होंने फडणवीस को मोदी का बिठाया हुआ मुख्यमंत्री करार दिया. हालांकि राज ठाकरे के इन आरोपों पर सीएम फडणवीस ने तुरंत जवाब दिया है. फडणवीस ने कहा

महाराष्ट्र का पानी गुजरात को देने का करार साल 2010 में हुआ था और उस वक्त महाराष्ट्र के सीएम अशोक चव्हाण थे. मैंने तो कुर्सी संभालने के बाद ही इस डील को खारिज कर दिया. राज ठाकरे फ्रस्ट्रेशन में हैं इसलिए बिना जानकारी लिए कुछ भी आरोप लगा रहे हैं. वही जिस पार्टी के पास उमीदवार नहीं हों, एक विधायक न हो और अगर मोदी को हराने की बात करेंगे तो हंसी आना स्वाभाविक ही है. 

फडणवीस ने कहा कि मुझे सीएम की कुर्सी पर जनता और मोदी दोनों ने बिठाया होगा. मेरा जाने दो. राज ठाकरे से पूछो कि तुम्हें क्यों जनता ने घर पर बिठा दिया गया. ठाकरे को इसका जवाब देना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×