ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई नॉर्थ सीट की खींचतान खत्म,बीजेपी को शिवसेना का समर्थन पक्का

मुंबई नॉर्थ सीट का झगड़ा खत्म, शिवसेना के सुनील राउत ने किया बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से निर्दलीय उमीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की बात करने वाले शिवसेना विधायक सुनील राउत अब मान गए हैं. शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज कोटक को समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल दो दिन पहले सुनील राउत का एनसीपी उम्मीदवार संजय दिना पाटिल के साथ मंच साझा करने का वीडियो क्लिप वायरल हुआ था. इसके बाद यह कहा जा रहा था कि राउत नाराज हैं.

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के बावजूद सुनील राउत खुले दिल से गठबंधन का साथ नहीं दे रहे थे. इससे ये सवाल भी उठ रहा था कि गठबंधन के बावजूद शिवसेना और बीजेपी के दिल नहीं मिले हैं. लेकिन शुक्रवार को राउत ने बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन कर इन अटकलों को खारिज कर दिया.

सुनील राउत पहले कर रहे थे किरिट सौमैया की उम्मीदवारी का विरोध

शिवसेना इससे पहले बीजेपी नेता किरिट सोमैया की उम्मीदवारी को लेकर विरोध कर रही थी. सुनील राउत ने तो यहां तक धमकी दी थी कि अगर किरिट सोमैया को फिर मौका दिया जाता है तो वह निर्दलीय उम्मीदवार को तौर पर मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से पर्चा भरेंगे. बीजेपी ने भी चुनावी गणित को ध्यान में रखते हुए किरिट सोमैया की जगह बीएमसी में बीजेपी के ग्रुप लीडर मनोज कोटक को मैदान में उतारा है .

#महायुतीचा उमेदवार विजयी होणारच..!

Posted by Sunil Raut on Tuesday, April 9, 2019

सुनील राउत ने मनोज कोटक को दिया समर्थन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं सुनील राउत और क्या है उनकी अहमियत?

मुंबई की भांडुप सीट से शिवसेना के विधायक हैं सुनील राउत. इसके अलावा सुनील राउत की दूसरी पहचान ये है कि वह शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के छोटे भाई हैं. नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट में भांडुप और विक्रोली दोनो इलाकों में मराठी वोट बड़ी संख्या में है. यहां शिवसेना का दबदबा है इस लिए शिवसेना का रोल यहां अहम हो जाता है. इस बात को इससे भी समझ सकते हैं कि एनसीपी के उम्मीदवार संजय दिना पाटिल मराठी उमीदवार हैं और मराठी होने का फायदा उन्हें मिल सकता है. इसलिए अगर शिवसेना का कार्यकर्ता यहां काम नहीं करता है इसका नुकसान बीजेपी को हो सकता है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×