पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर मतदान के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच झड़प होने की खबर है. इस सीट से टीएमसी की उम्मीदवार मुनमुन सेन से जब एनडीटीवी के रिपोर्टर ने प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उनका जवाब कुछ ऐसा था, "मुझे सुबह की चाय देरी से मिली. इस वजह से सुबह लेट उठी. मैं इस पर क्या कह सकती हूं. मुझे सच में कुछ नहीं मालूम."
बीजेपी ने आसनसोल चुनावी हिंसा लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है.
बाबुल सुप्रियो के नाम पर भड़कीं मुनमुन
आसनसोल से बीजेपी नेता और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो, टीएमसी की मुनमुन सेन, सीपीएम के गौरांग चटर्जी और कांग्रेस के बिश्वरूप मंडल चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने चुनावी हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है.
बाबुल सुप्रियो के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुनमुन सेन ने कहा, "प्लीज उनका नाम न लें. मैं तब बात नहीं करूंगीं."
जब रिपोर्टर ने इस बात की ओर इशारा किया कि बंगाल में चुनाव के दौरान लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं तो मुनमुन ने रिपोर्टर को कहा: “आप काफी छोटे थे, जब यहां कम्युनिस्ट पॉवर में थी. ये सिर्फ बंगाल में ही नहीं पूरे भारत में हो रहा है.”
मुनमुन के जवाब पर ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे
मुनमुन सेन के इस जवाब के आते ही ट्विटर यूजर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया देनी शुरू की. यूजर्स ने ट्वीट कर मजे लेते हुए पूछा कि हम नेताओं से बिना ‘बेड टी’ के काम करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुनमुन सेन के इस जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया: “एक ऐसी सुबह जब आप वापस बिस्तर में जाकर फिर से नई शुरुआत करना चाहते हैं.”
इससे पहले सोमवार सुबह आसनसोल के एक बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. लोगों का कहना था कि उस बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के नहीं होने के कारण वो वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा, "मैं खुद केंद्रीय सुरक्षा बलों को उस मतदान केंद्र पर ले जाऊंगा. ये बहुत अच्छा है कि पश्चिम बंगाल के लोग जागरूक हैं और वो केंद्रीय बल चाहते हैं ताकि अपना वोट डाल सकें. यही कारण है कि ममता बनर्जी डरी हुईं हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)