ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने मोदी की केदारनाथ यात्रा को कहा ड्रामा,EC से शिकायत

पीएम मोदी की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा पर चुनाव आयोग से शिकायतें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा को ड्रामा बताया है. एक ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा - इलेक्टोरल बॉन्ड से लेकर EVM, फिर चुनाव की तारीखें, नमो टीवी, मोदी आर्मी और अब केदारनाथ में ड्रामा. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के सामने सरेंडर कर दिया है, ये पूरे देश को पता चल गया है. चुनाव आयोग से लोगों को डर लगता था, उसकी इज्जत थी, लेकिन अब नहीं'' . टीडीपी और टीएमसी ने भी चुनाव आयोग से पीएम मोदी की यात्रा को लेकर शिकायत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तृणमूल ने कहा,पीएम की यात्रा आचार संहिता का खुला उल्लंघन

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस और तेलुगूदेशम पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा के खिलाफ चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. दोनों पार्टियों का कहना है पीएम की यह यात्रा चुनाव आचासंहिता का उल्लंघन है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि सातवें चरण के तहत 19 तारीख को वोटिंग का आखिर दिन है. लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा की और इसे टेलीविजन पर भारी कवरेज मिला. यह चुनाव आचारसंहिता का पूरी तरह उल्लंघन है.

पीएम की इस यात्रा की हर मिनट का जबरदस्त कवरेज किया गया. यह पूरी तरह वोटरों को डाइरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से वोटरों को प्रभावित करने के लिए किया गया.
डेरेक ओब्रायन, सांसद, TMC

टीएमसी ने आरोप लगाया कि आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन हो रहा है और चुनाव आयोग गूंगा-बहरा बना हुआ है. जबकि चुनाव आयोग सर्वोच्च संस्था है. इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आंख-कान  मान जाता है.

पीएम मोदी की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा पर चुनाव आयोग से शिकायतें
केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: PTI)

TDP ने भी आयोग से की शिकायत

तेलुगूदेशम पार्टी के चीफ चंद्रबाबू  नायडू ने भी पीएम की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा के बारे में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है.

पीएम बद्रीनाथ-केदारनाथ की सरकारी यात्रा पर थे. उनकी हरेक निजी गतिविधि का टीवी पर लगातार प्रसारण हो रहा था. यह चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है.
EC को TDP की चिट्ठी
पीएम मोदी की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा पर चुनाव आयोग से शिकायतें
बद्रीनाथ धाम में पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटो: PTI)
पीएम मोदी की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा पर चुनाव आयोग से शिकायतें
बद्रीनाथ धाम में पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटो: PTI)

बता दें कि पीएम मोदी 17 मई को केदारनाथ गए और वहां मंदिर में पूजा पाठ की. फिर रात भर पास की ही रूद्रगुफा में साधना की. 18 मई को फिर उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा की. मीडिया को बाइट दी और हर-हर महादेव के नारे भी लगवाए. इसके  बाद उन्होंने बद्रीनाथ धाम में जाकर पूजा की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×